हेल्लो फ्रेंड्स, आज का आर्टिकल है ATM ka pin code kaise banaye जब भी आप नया एटीएम बनवाते हैं तो सबसे पहले उसका पिन बनाना होता है जिसे बनाने के लिए कुछ प्रोसेस करना होता है इसलिए एटीएम का पिन बनाने के लिए आपको इसकी पूरी जानकारी भी होनी चाहिए कि ATM ka pin code kaise banaye तो इसी की सम्पूर्ण जानकारी के लिए चलते हैं अपने आर्टिकल ATM ka pin code kaise banaye की तरफ।
ATM ka pin code kaise banaye Online ?
ATM का पिन code बनाने के हमारे पास कुछ तरीके होते है जिनमे एक तरीका ऑनलाइन एटीएम पिन बनाने का होता है जिसमे सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और उसको फॉलो करके आप अपने एटीएम का पिन बना लेते हैं इस प्रक्रिया के साथ साथ एटीएम पिन बनाने की बाकी प्रक्रिया को भी हम आर्टिकल में आगे बताएँगे।
एटीएम कार्ड क्या होता है ? What is ATM Card
सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि एटीएम कार्ड क्या है क्यूंकि ATM ka pin code kaise banaye इससे पहले ये पता कर लेना आवश्यक होता है कि यह है क्या और इसका क्या काम है, कुछ समय पहले तक लोगो द्वारा प्रत्येक लेन देन नकदी में होता था। चाहे वह किसी भी प्रकार के स्तर पर हो लेकिन आज बैंकिंग तकनीकों में बहुत बदलाव आ चुके है जिनके कारण बैंक के काफी कार्यों में सरलता आयी है।
बैंक द्वारा दिया गया एक ऐसा कार्ड जिसकी सहायता से आप एटीएम मशीन के द्वारा नकदी या धन को निकालने के साथ साथ कई प्रकार के भुगतान कर सकते है उसी को एटीएम कार्ड कहा जाता है। बैंक द्वारा प्रदान की गयी एटीएम कार्ड की सुविधा से धन से होने वाले कार्यों में बहुत आसानी हो गयी है।
ऑटोमेटेड टेलर मशीन या एटीएम से तात्पर्य एक ऐसी सुविधा से है, जो बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है जिसके माध्यम से बिना नकदी के बैंक से बैंक में पैसा हस्तांतरित किया जा सकता है और कही भी, किसी भी समय यदि नकदी की जरुरत है तो आप उसे भी प्राप्त कर सकते हैं।
एटीएम पिन क्या होता है ? What is ATM Pin
एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाला चार डिजिट का नंबर एटीएम पिन कहलाता है, आज से कुछ समय पूर्व बैंक द्वारा आपको एक पत्र भेजा जाता था जिसमे एटीएम का पिन लिखा होता था, किन्तु अब आपको ऐसा कोई भी पत्र नहीं भेजा जाता बल्कि आपको उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जा कर पिन बनाना होता है, जिसके तहत आप जैसे ही एटीएम मशीन में कार्ड डालकर अनुदेश का अनुसरण करते हैं तो आपके एटीएम का पिन बन जाता है इसी प्रक्रिया को समझने के लिए एटीएम का पिन कोड कैसे बनाये के बारे में पढेंगे तो चलिए चलते हैं अपने आर्टिकल कि तरफ कि ATM ka pin code kaise banaye।
ATM ka pin code banane ki – प्रक्रिया
नया एटीएम पिन कैसे बनायें या ATM ka pin code kaise banaye इसके लिए आपके पास पांच तरीके होते हैं जिनके द्वारा आप एटीएम पिन को बना सकते हैं :
ATM ka pin code kaise banaye – SMS के द्वारा एटीएम पिन बनाये
यदि आप SMS के द्वारा एटीएम का पिन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर का आपके बैंक खाते से लिंक होना जरुरी होता है क्यूंकि रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजा जाता है और बिना OTP के आपके एटीएम का पिन नहीं बन सकता और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मिनिमम 3 रूपये का बैलेंस होना आवश्यक है नहीं तो आप SMS नहीं भेज पाएंगे, तो चलिए जानते है SMS द्वारा ATM ka pin code kaise banaye के बिन्दु :
- सबसे पहले SMS में कैपिटल लैटर में PIN लिखना है फिर स्पेस देना है और एटीएम कार्ड के लास्ट 4 डिजिट लिखने हैं फिर दोबारा स्पेस देकर अपने खाते के लास्ट 4 डिजिट लिखने हैं (PIN XXXXX YYYY),
- अब इस SMS को 567676 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना है SMS भेजने के कुछ समय बाद आपको एक पिन रिसीव हो जायेगा जोकि 24 घंटे के लिए मान्य होगा उसी समय के दौरान आपको एटीएम मशीन में जा कर यह पिन बदलना होता है,
- एटीएम मशीन से पिन कैसे बनेगा या बदला जायेगा इस बारे में हम आपको आगे बताएँगे एटीएम मशीन द्वारा पिन कैसे बनाये वाले बिन्दु में तो अब आगे की ओर दूसरे तरीके की तरफ चलते हैं।
ATM ka pin code kaise banaye – IVRS के द्वारा एटीएम पिन बनाये
यदि आपसे SMS द्वारा पिन बनाने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप IVRS द्वारा भी पिन बना सकते हैं इसके लिए आपको निम्न बिन्दुओ को फॉलो करना है IVRS द्वारा ATM ka pin code kaise banaye के बिन्दु :
- पहले चरण में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होता है(सभी बैंक के टोल फ्री अलग अलग हो सकते हैं),
- अब इस नंबर पर मिलने वाले निर्देशों का चरण वाइज अनुसरण कीजिये और पूछी गयी जानकारी को सही सही भरिये या टाइप कीजिये,
- सभी प्रकार कि जानकारी देने के बाद आपके नंबर पर एक OTP पिन के रूप में बैंक द्वारा भेज दिया जायेगा जोकि 24 घंटो के लिए मान्य होता है इसे आपको एटीएम मशीन पर जा कर बदलना होता है, एटीएम मशीन में जाकर अब आप अपने अनुसार अपने पिन को बना सकते है।
ATM ka pin code kaise banaye – Bank APP द्वारा एटीएम पिन बनाये
बैंक एप्प द्वारा एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपके फ़ोन में बैंक एप्प का होना जरुरी होता है बैंक एप्प से पिन जनरेशन के कुछ बिन्दुओ को फॉलो करना होता है Bank App द्वारा ATM ka pin code kaise banaye के बिन्दु :
- सबसे पहले अपने बैंक के एप्प को डाउनलोड कीजिये और सभी प्रकार कि जानकारी को भर कर अपना यूजर I’D पासवर्ड बना लीजिये,
- अब उसे दोबारा खोल कर उसमे अपना यूजर I’D पासवर्ड डालिए और कार्ड सर्विस को चुनिए,
- पिन जनरेशन विकल्प को चुनिए और न्यू पिन विकल्प को चुन कर अपना पिन बना लीजिये।
Internet Banking द्वारा एटीएम पिन बनाये
एटीएम कार्ड का पिन बनाने का एक तरीका इन्टरनेट बैंकिंग भी होता है काफी सरल और समय बचने वाला होता है इसके लिए आपको निम्न कुछ चरणों का पालन करना होता है Internet Banking द्वारा ATM ka pin code kaise banaye के बिन्दु :
- पहले तो आपको अपने बैंक कि ऑफिसियल वेसिते पर जाना होता है और इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना होता है और फिर कार्ड के विकल्प को चुनना है,
- कार्ड विकल्प को चुनने के बाद आपको इंस्टेंट पिन जनरेशन का विकल्प चुनना है और नया पिन बनाना है और उसके बाद पिन को कन्फर्म कर देना होता है,
- कन्फर्मेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको उस OTP को वेरीफाई करना होता है उसके बाद ही आपका पिन बन पाता है।
ATM मशीन द्वारा एटीएम पिन बनाये
- ATM ka pin code kaise banaye इसके लिए सर्वप्रथम आपको एटीएम कंपनी से सम्पर्क करना है अथवा आपको एटीएम मशीन पे जाना है और एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालना है।
- एटीएम कार्ड डालने के बाद मशीन पर दो विकल्प होंगे एक पिन बनाने का और एक पिन बदलने का, आपको पिन बनाने का विकल्प चुनना है।
- उसके बाद एटीएम मशीन द्वारा आपके अकाउंट से सम्बंधित कुछ जानकारी पूछी जायेगी जो आपको सही सही भरनी होती है।
- एटीएम द्वारा पूछी गयी जानकारी में आपका अकाउंट नंबर, खाते का प्रकार (सेविंग या करंट) इत्यादि शामिल होता है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद बैंक कंपनी द्वारा आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक पिन या पासवर्ड भेजा जायेगा।
- अब आपको एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल कर दोबारा से मशीन में डालना है। दोबारा कार्ड डालने के बाद फिर वही दोनों विकल्प आपके सामने होंगे किन्तु इस बार आपको पिन बदलने का विकल्प चुनना है।
- तत्पश्चात आप अपने एटीएम का पिन बदलें, अब आपका पिन बन जाएगा।
ध्यान रखने योग्य बातें – ATM ka pin code kaise banaye
ATM ka pin code kaise banaye के लिए जिस बैंक का आपके पास एटीएम है, पिन बनाने के लिए आपको उसी बैंक के एटीएम का चयन करना है और अपने पिन को सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है और इसे कैसे सुरक्षित रखना है ये भी सीखना है, अपने एटीएम का पिन कभी किसी से साथ साझा नहीं करना चाहिए।
एटीएम कार्ड के क्या उपयोग होते हैं?
एटीएम कार्ड के कार्य: एटीएम कार्ड का वैसे तो मुख्यतम कार्य नकदी को निकालना होता है, लेकिन एटीएम कार्ड के द्वारा बहुत कार्य किये जा सकते हैं जैसे कि बिजली का बिल, मोबाइल का रिचार्ज, किसी भी प्रकार का बिल, किसी भी प्रकार का रिचार्ज, किसी भी प्रकार की कोई खरीदारी इत्यादि। कम शब्दो में कहा जाये तो एटीएम कार्ड के द्वारा अब हर तरह का भुगतान कर सकते है। अगर आपको को भी बिना नकदी के कोई भुगतान करना है तो आपको एटीएम कि जरुरत होगी और इसके साथ ATM ka pin code kaise banaye यह भी पता होना चाहिए।
एटीएम कार्ड क्यों आवश्यक होता है?
आज के इस दौर में जहाँ प्रत्येक व्यक्ति इतना व्यस्त है कि अपने खुद के भोजन के लिए भी समय नहीं निकाल पाता है तो एटीएम कार्ड से नकदी निकालने के लिए उसके पास वक़्त कहाँ होगा ऐसे में एटीएम बहुत कारागार सिद्ध होता है जिसकी सहायता से बिना नकदी के व्यक्ति अपने जीवन की प्रतिदिन की क्रियाओं को सरलता से पूर्ण कर लेता है, इसलिए आज के समय में सभी के पास एटीएम का होना आवश्यक है और
ये भी पता होना जरुरी है एक तरफ जहां एटीएम कार्ड व्यक्ति के प्रतिदिन के कार्यकलापों में सहायता करता है वही दूसरी ओर यह समय की बचत भी करता है व्यक्ति द्वारा किये गए खर्चों का भुगतान करना हो या समय को बचाना हो अथवा अपने नकद की सुरक्षा की बात हो तो इन सभी के लिए एटीएम कार्ड की बहुत आवश्यकता होती है।
एटीएम के साथ ध्यान देने योग्य कुछ और अन्य बाते
- एटीएम कार्ड को हमेशा सुरक्षित जगह पे रखना चाहिए।
- एटीएम के पिन को भी हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए।
- फ़ोन नंबर को अथवा अपनी जन्मतिथि अथवा अपने नाम से सम्बंधित पिन नहीं बनाना चाहिए।
- कोशिश कीजिये कि एटीएम का पिन आप याद रखें पिन को कही लिख के नहीं रखना चाहिए।
- अपना एटीएम कभी किसी ओर को इस्तेमाल करने के लिए नहीं देना चाहिए।
- अपने एटीएम का पिन किसी और को नहीं बताना चाहिए।
- एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय सावधानी बरतनी चाहिए।
- एटीएम से पैसे निकालने के बाद रसीद को इधर-उधर नहीं फेकना चाहिए।
- एटीएम से पैसे निकालने से पहले एटीएम मशीन के आस पास सही से चैक कर लेना चाहिए कि एटीएम मशीन के पास कोई ऐसा उपकरण तो नहीं जिसके द्वारा आपका एटीएम पिन चुराया जा सके।
एटीएम कार्ड के क्या लाभ होते हैं ?
एटीएम कार्ड के लाभ: एटीएम कार्ड के लाभ या फायदे की बात करें तो एटीएम कार्ड के बहुत से लाभ होतें हैं तो ATM ka pin code kaise banaye के बाद अब एटीएम के लाभ के बारे में बात करते हैं
नकदी में –
एटीएम कार्ड का सबसे बड़ा फायदा नकदी के लिए ही होता है। एटीएम कार्ड की सहायता से नकदी को कभी, भी कही भी आवश्यकता के हिसाब से निकाला जा सकता है। कुछ समय पूर्व जब एटीएम की सुविधा नहीं होती थी तब नकदी के लिए बैंक जा कर ही नकदी निकालनी पड़ती थी और बैंक का एक निश्चित समय होता है जिस कारण नकदी निकालने के लिए समय बाधित होता था
कि जब बैंक खुले होंगे तब ही आप नकदी निकाल पाएंगे किन्तु एटीएम की सुविधा के कारण अब समय की कोई पाबंदी नहीं है, जगह जगह एटीएम की सुविधा की वजह से आप किसी भी समय और किसी भी स्थान से नकदी निकाल सकते हैं, और इसके लिए आपको बैंक के खुलने का या बैंक में जाने का कस्ट नहीं उठाना पड़ेगा।
यात्रा में –
एटीएम कार्ड का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आपको कही यात्रा पे जाना हो तो ऐसे में जरुरत से ज्यादा नकदी का होना हानिकारक हो सकता है (आपकी नकदी का चोरी होने या खो जाने या कही भूल जाने का भय होता है, जो एक प्रकार का नुक्सान होता है ), ऐसे में एटीएम कार्ड आपके लिए बहुत लाभकारी होता है। यात्रा के दौरान नकदी के स्थान पर एटीएम कार्ड को ले जाना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पे उतनी ही नकदी निकाली जा सके जितने की जरुरत है। नकदी निकालने के स्थान पे आप चाहे तो एटीएम कार्ड द्वारा भी भुगतान कर सकते हैं।
भुगतान में –
बिना नकदी के एटीएम की सहायता से भुगतान किया जा सकता है जो सुविधाजनक और सुरक्षित भी होता है एटीएम कार्ड का एक फायदा यह भी होता है कि किसी भी प्रकार का भुगतान एटीएम कार्ड की सहायता से किया जा सकता है। एटीएम कार्ड द्वारा किया गया भुगतान सुरक्षित होता है। किसी भी प्रकार का बिल हो या किसी भी तरह की सेवा का भुगतान करना हो एटीएम की सहायता से बिना किसी नकदी के किया जा सकता है।
नेट बैंकिंग में –
एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग के लिए बहुत जरुरी होता है। एटीएम कार्ड की सहायता से आप नेट बैंकिंग की सुविधा ले सकते हैं, किन्तु बिना एटीएम कार्ड के आप नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं ले पाएंगे। एटीएम कार्ड की तरह ही नेट बैंकिंग भी हर तरह के भुगतान में सहायक होती है। जब आपके पास एटीएम कार्ड होता है तो आप उसकी सहायता से किसी भी चीज का भुगतान कर देते हैं। अब आपके पास एटीएम कार्ड तो है किन्तु आप हर समय उसको लेकर नहीं जाते हो तब उस स्थिति में यदि अपने एटीएम के जरिये आपने जो नेट बैंकिंग की सुविधा को सक्रिय किया है उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
ATM card kyun banwana chahiye ?
ATM card na hone se kya hoga ?
Naye ATM Card ko kaise chalu karen ?
ATM Pin कहाँ लिखा होता है ?
एटीएम पिन भूलने पर क्या करें ?
घर पर एटीएम पिन कैसे बनाये ?
ATM ka password kaise badle ?
Temporary ATM card PIN Code sent on Paper Mails ?
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष :- ATM ka pin code kaise banaye
आज का हमर आर्टिकल था ATM ka pin code kaise banaye जिसमे आपने पढ़ा कि एटीएम के पिन को बनाने के लिए क्या प्रक्रिया होती है। एटीएम कार्ड के बहुत से कार्य एवं फायदे होते हैं। जैसे नकदी निकालना और भुगतान करना। एटीएम की सुरक्षा हेतु कुछ सावधानिया भी बरतनी चाहिए। एटीएम का पिन किसी के साथ बाटना नहीं चाहिए और इसे सुरक्षित स्थान पे रखना चाहिए,
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ATM ka pin code kaise banaye और इसके लाभ अथवा इसकी जरुरत के कारणों के बारे में जानकारी दी है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में यदि आप कुछ बदलाव चाहते हैं या अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो निचे कमैंट्स में हमें बताइये ताकि इसी तरह से हमें प्रोत्साहन मिलता रहे।