हेलो दोस्तों। कैसे हैं आप, आशा करते हैं कि आपका दिन शुभ हो। आज हम आपके लिए एक नया आर्टिकल लेके आये है Bank of Baroda Statement Kaise Nikale क्योकि हम सबके जीवन मे कभी न कभी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत तो पड़ती है और आप लोगो में से कई लोग ऐसे होंगे जिनका खाता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में होगा आज हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी देंगे। तो चलिए चलते है अपने आर्टिकल की तरफ Bank of Baroda Statement Kaise Nikale.

Bank of Baroda Statement Kaise Nikale
किसी भी बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए यह जानना तो जरुरी हो जाता है कि बैंक स्टेटमेंट को निकालने का क्या तरीका होता है ? बैंक स्टेटमेंट को निकालने के लिए आपके पास तीन विकल्प होते है, या तो आप नेट बैंकिंग की सहायता से स्वयं बैंक स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं, या आप साइबर कैफ़े जो आपके आस पास मौजूद हो उससे निकलवा सकते हैं, अथवा आप अपने बैंक की शाखा में जा कर अपनी बैंक स्टेटमेंट के लिए अनुरोध कर सकते है।

बैंक स्टेटमेंट को निकालने के तरीके
Bank of Baroda Statement Kaise Nikale इसके तीन तरीके यहाँ पर उपलब्ध हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा की बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले आपको ये देखना होता है कि आप बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए कोन
से विकल्प का चयन करते हैं आपके पास तीन विकल्प होते हैं——-
-
बैंक द्वारा
-
एप्प द्वारा
-
नेट बैंकिंग द्वारा
बैंक द्वारा, (Bank of Baroda Statement Kaise Nikale)
बैंक से बैंक स्टेटमेंट निकलवान सबसे पहला विकल्प होता है। इस विकल्प के अंदर बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा की शाखा में जाना होता है। शाखा से स्टेटमेंट निकलवाने का यह तरीका कभी कभी बहुत समय लगाने वाला हो सकता है और कभी कभी आपको बैंक में एक पत्र भी जमा करवाना पड़ता है जिस पत्र में आपके द्वारा एक प्रकार की घोषणा लिखी होती है यह पत्र स्व अभिप्रमाणित और वित्त विभाग के किसी पेशेवर व्यक्ति द्वारा भी प्रमाणित होना चाहिए।
इसके लिए आपको बैंक कर्मचारी द्वारा दिए गए समय पर ही बैंक में पहुंचना होता है, यहाँ पर समय सीमित मात्रा में होता है यदि सीमित समय में आपकी बैंक स्टेटमेंट नहीं निकल पाती है तो आपको अगले दिन दोबारा शाखा में जाना पड़ता है। कभी कभी बैंक में भीड़ के कारण भी आपकी स्टेटमेंट निकलने में देरी हो जाना भी स्वाभाविक होता है। बैंक की शाखा से बैंक की स्टेटमेंट को निकलवाने के लिए
- सबसे पहले आपको बैंक की शाखा में जाना होता है,
- फिर आपको पूछताछ केंद्र से ये पता करना होगा की बैंक स्टेटमेंट निकलवाने की विंडो कोन-सी है,
- जब आपको पता चल जाये कि कोन-सी विंडो पर आपको जाना है, वहाँ जा कर आपको बैंक के कर्मचारी से बैंक स्टेटमेंट निकालने का अनुरोध करना है,
- बैंक के कर्मचारी द्वारा आपसे समय अवधि पूछी जाएगी जिसमे आपको ये बताना होगा कि, किस समय से किस समय तक की बैंक स्टेटमेंट की आपको जरुरत है,
- बैंक के कर्मचारी द्वारा या तो आपको बैंक स्टेटमेंट दे दी जाएगी अन्यथा आपसे एक पत्र की मांग की जाएगी जिसके बारे में आपको ऊपर बताया गया है,
- आप वो पत्र बैंक कर्मचारी को दे दें तब आपको आपके बैंक की स्टेटमेंट मिल जाएगी।
एप्प द्वारा, (Bank of Baroda Statement Kaise Nikale)
बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा आपकी सुविधा के लिए एक एप्प लांच किया गया है जिसका नाम बैंक वर्ल्ड है। जिसकी सहायता से आप बिना बैंक जाये अपने खाते से सम्बंधित बहुत सी जानकारी घर बैठे ले सकते हैं। बैंक एप्प के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं। बैंक एप्प द्वारा आप अपने खाते की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं चाहे वह सेविंग्स अकाउंट की हो, चाहे करंट अकाउंट की, चाहे आपके OD की या चाहे आपके लोन अकाउंट की स्टेटमेंट हो। बैंक एप्प से आप अपने खाते का Balance देख सकते हैं। आप घर बैठे ही टर्म डिपाजिट करवा सकते हैं।
जब भी आपके मन में ये सवाल आये कि Bank of Baroda Statement Kaise Nikale तो आप यही सोचते हैं कि घर बैठे ही अगर स्टेटमेंट मिल जाये तो कितना अच्छा हो तो इसके लिए बैंक एप्प सबसे अच्छा स्त्रोत है बैंक के इस एप्प ने आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान की हैं। बैंक एप्प के द्वारा बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए निम्न बिंदुओं का क्रमानुसार अनुसरण कीजिये
- सबसे पहले तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा की एप्लीकेशन, बैंक वर्ल्ड डाउनलोड करनी है,
- एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद सुरक्षा हेतु यह आपसे एक पिन या पासवर्ड बनाने के लिए कहेगी जो आपको बनाना है और याद भी रखना है,
- फिर आपको इस एप्लीकेशन में लॉग-इन करना होता है, लॉग-इन करने के लिए आपको दो चीजों की आवश्यकता होती है पहला आपके बैंक की यूजर-आई-डी और दूसरा आपके द्वारा बनाया गया पिन या पासवर्ड,
- लॉग-इन करने के बाद जब आप इस एप्प को खोलेंगे तो हर बार यह आपसे पिन पूछेगा और आपको वो पिन डालना होगा बिना पिन डाले ये एप्लीकेशन नहीं खुलेगी,
- एप्लीकेशन को खोलने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखेंगे उनमे से आपको पासबुक वाले विकल्प को चुनना है,
- पासबुक विकल्प को चुनते ही आपके खाते के प्रकार खुल जाते हैं जिनमे से आपको वो खाता चुनना है जिसकी आपको स्टेटमेंट चाहिए,
- सेविंग्स या करंट जिसकी आपको स्टेटमेंट चाहिए वो खाता चुन लेने के बाद आपको आपके खाते की संख्या दिखेगी,
- खाते की संख्या जाँचने के बाद आपको उसी के पास view पर क्लिक करना होता है,
- अब आपको आपके खाते की Transaction दिखेंगी वही पर आपको डाउनलोड का एक विकल्प दिखाई देगा,
- अब जैसे ही आप डाउनलोड पे क्लिक करेंगे आपको फिर से विकल्प दिखाई देंगे आपको pdf का विकल्प चुनना है,
- आपकी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी, अब आपको pdf viewer को चुनना है आपकी स्टेटमेंट खुल जाएगी जिसे आप चाहे तो प्रिन्ट भी करवा सकते हैं या किसी को share भी कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग द्वारा, (Bank of Baroda Statement Kaise Nikale)
नेट बैंकिंग एक ऐसी सुविधा होती है जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे अपने खाते को चला सकते है। नेट बैंकिंग लेन-देन का एक सुरक्षित तरीका होता है। नेट बैंकिंग के द्वारा आप बैलेंस देखने के अलावा किसी अन्य को बैंक से पैसे हस्तांतरित कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं और बैंक की स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं लेकिन अगर आपको नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालना नहीं आता तब आपके मन में यही दुविधा होती है कि नेट बैंकिंग से Bank of Baroda Statement Kaise Nikale तो नेट बैंकिंग से बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। स्टेटमेंट निकालने के लिए
- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा की ऑफिशल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाना है,
- अब आपको लॉग-इन पर जा कर अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉग-इन करना होता है,
- लॉग-इन करने के लिए आपको नेट बैंकिंग का यूजर-आई-डी और पासवर्ड पता होना चाहिए, यूजर-आई-डी और पासवर्ड डालने के बाद आपको दिए गए निर्देशों को भरना है और डैशबोर्ड चुनने के बाद आप लॉग-इन पर क्लिक करेंगे और आपका नेट बैंकिंग का अकाउंट खुल जायेगा,
- आपके सामने जो इंटरफ़ेस निकलकर आएगा उसमे उपर की तरफ बाँयी तरफ तीन लाइन दिखेंगी आपको उस पर क्लिक करना है,
- अब आपको यहाँ से अकाउंट पे क्लिक करना है,
- अब आपको more पे क्लिक करना है,
- more में जाने के बाद आपको account summary पे क्लिक करना है,
- अब आप यहाँ से जिस भी अकाउंट की स्टेटमेंट निकालनी है उस पे जायेंगे वहाँ आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे आपको उस पर क्लिक करना है,
- अब आपको generate account statement पर क्लिक करना है,
- अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा इस में search transaction में जा कर आपको डिटेल्स भरनी है जिसमे आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए वो तारिक डालनी है फिर आपको search पे क्लिक करना है,
- अब आपको स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए pdf पे क्लिक करना है आपकी स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट,
बैंक स्टेटमेंट को निकालने की विधि से पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बारे में कुछ जान लेते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा की स्थापना 20 जुलाई 1908 को गुजरात के बड़ोदा नामक राज्य में हुई थी जिसके संस्थापक महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ थे। बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान की जाती है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा भारतीय बैंक है जो एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। Bank of Baroda Statement Kaise Nikale इसके साथ साथ बहुत लोगों का प्रश्न होता है कि इसकी मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके लिए आप बैंक एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं और एप्प से स्टेटमेंट निकलने का तरीका ऊपर बताया गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री मिनी स्टेटमेंट नंबर – 8468001122
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
बैंक ऑफ़ बरोदा स्टेटमेंट निकालने के क्या क्या तरीके है?
1 बैंक द्वारा: आप बैंक द्वारा बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते है
2 एप्प द्वारा: आप एप्प द्वारा भी बैंक ऑफ़ बरोदा की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है
3 नेट बैंकिंग द्वारा : आप नेट बैंकिंग द्वारा भी अपने बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते है
क्या बैंक ऑफ़ बरोदा इंडियन बैंक है?
हाँ बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक भारतीय बैंक है और यह सार्वजानिक क्षेत्र का बैंक है।
इन्हे भी पढ़े–
Net Banking Kya Hai
Interest from TDS refund
निष्कर्ष: Bank of Baroda Statement Kaise Nikale
आज का आर्टिकल Bank of Baroda Statement Kaise Nikale इसके विषय में था जिसमे बैंक ऑफ़ बड़ोदा की स्टेटमेंट के बारे में बताया है बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक भारतीय पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्टेटमेंट निकालने के लिए आप बैंक वर्ल्ड एप्प अथवा नेट बैंकिंग किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक लम्बे समय तक की स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आपके लिए नेट बैंकिंग का विकल्प सबसे अच्छा तरीका है और यदि आपको 2 या 3 महीने की ही स्टेटमेंट निकालनी हो तो आपके लिए बैंक वर्ल्ड सबसे अच्छा तरीका है।
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda Statement Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमें कमैंट्स में जरूर बताये जिससे की हमें इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे और आपके लिए नए-नए और रोचक आर्टिकल लाते रहे।