Share Bazar kya hai in Hindi Best तरीके से जानिए – 2023

Investment

हेलो दोस्तों। कैसे है आप सब हम आशा करते है कि आपका का दिन शुभ हो तो चलिए अब बात करते है कि हम आज हम इस आर्टिकल में किस विषय पर चर्चा करेंगे। आज का हमारा टॉपिक है Share Bazar kya hai in Hindi, अगर आप उन लोगो में से है जो शेयर मार्किट के बारे में जानने के लिए इक्छुक है तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। क्योकि हम इस आर्टिकल में आपको शेयर मार्किट से संभंधित जानकारी देंगे तो चलिए चलते है अपने टॉपिक की तरफ Share Bazar kya hai in Hindi

Share Bazar kya hai in Hindi
Share Bazar kya hai in Hindi

Share Bazar kya hai in Hindi-विस्तार में 

शेयर बाजार या शेयर मार्किट शब्द से अभिप्राय ऐसे बाजार से होता है जहाँ पर कंपनी के शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है। Share Bazar kya hai in Hindi इसकी बात करें तो पहले के समय की बात की जाये तो शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए बोलियाँ लगाई जाती थी और शेयर्स को खरीदने और बेचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को मौखिक रूप से ही किया जाता था।

साधारण बाजार की ही भाँति शेयर्स को खरीदने और बेचने वाले व्यक्तियों की मुलाकात बाजार में ही हुआ करती थी। किन्तु आज के समय की बात कि जाए तो जहाँ पर सारा काम डिजिटल हो चुका है वँहा शेयर मार्किट कैसे पीछे रह सकती है। Stock-Exchange के जरिये अब शेयर्स कि सभी क्रियाएँ कंप्यूटर पर ऑनलाइन होती हैं। शेयर्स को ऑनलाइन खरीदने और बेचने वाले अब बिना किसी मुलाकात के अपना कार्य करते हैं।

शेयर मार्किट में शेयर्स का मूल्य ऊपर-नीचे होता रहता है जिसके कारण बहुत लोगों को मुनाफा होता है तो बहुत से लोंगो को हानि भी उठानी पड़ती है। शेयर मार्किट एक प्रकार का जुआ मात्र होती है। जब आपके द्वारा किसी कंपनी का शेयर ख़रीदा जाता है तो आप उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं और उस कंपनी के भागीदार होने के नाते आप कंपनी के लाभ और हानि के भी भागीदार बनते हैं। 

प्रत्येक कंपनी की मार्किट में एक वैल्यू होती है जो मार्किट वैल्यू कहलाती है। कंपनी की मार्किट वैल्यू के अनुरूप ही उस कंपनी के शेयर्स की वैल्यू या प्राइस या मूल्य निर्धारित किया जाता है, किन्तु यह मूल्य स्थिर नहीं होता, मार्किट में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण ये मूल्य भी बदलता रहता है। 

सब चीजों के ऑनलाइन हो जाने के साथ साथ शेयर्स का लेन-देन भी अब ऑनलाइन हो चुका है अब आप अपने घर बैठे बैठे किसी भी कंपनी के शेयर्स को आसानी से खरीद व बेच सकते हैं, और शेयर्स में हो रहे प्रतिदिन के बदलाव पर भी आप नज़र बनाये रख सकते हैं।

शेयर बाजार या शेयर मार्किट का  महत्त्व 

शेयर बाजार या शेयर मार्किट का अपना महत्त्व होता है Share Bazar kya hai in Hindi को पढने के बाद जा इसके महत्व की बात कि जाये तो इसके महत्त्व को सरलता से समझने के लिए इसे तीन भागों में विभाजित करते हैं ———

  • उद्देश्य और ऑपरेशन या संचालन 
  • दाम पर प्रभाव या असर 
  • क्रैश

उद्देश्य और ऑपरेशन या संचालन :

कंपनी के संचालन में धन की आवश्यकता का होना तो स्वाभाविक होता ही है। जब हम किसी कंपनी को चलाने कि शुरुआत करतें हैं और जब हम उसमे वृद्धि करते हैं तो दोनों ही सूरतों में हमें धन की आवश्यकता होती है कभी कभी ऐसा होता है कि हमारे पास अपनी आवश्यकतानुसार धन पर्याप्त होता है किन्तु कभी कभी बड़े स्तर पर कंपनी में निवेश भी करना पड़ता है जिसके लिए हम योजना तो पूर्ण रूप से बना चुके होते हैं,

लेकिन हमारे पास कंपनी में निवेश करने के लिए धन पर्याप्त नहीं होता इसी स्थिति में धन की पूर्ति के लिए कंपनी द्वारा, कंपनी का कुछ भाग शेयर बाजार में Initial Public Offer जारी किया जाता है इसके अंतर्गत कंपनी लोगों को कंपनी में हिस्सेदारी देती है और फिर उसके बदले में धन लेती है इस तरह कंपनी धन की पूर्ति भी कर लेती है और शेयर बाजार में प्रवेश कर लेती है।

दाम पर प्रभाव या असर :

शेयर मार्किट या शेयर बाजार का दाम पर गहरा असर पड़ता है, stock की शुरुआती राशि अथवा दाम कंपनी द्वारा निर्धारित किये जाते हैं किन्तु दाम निर्धारित करने के पश्चात व्यक्तियों द्वारा किये गए ट्रेड के कारण यह दाम घटता और बढ़ता रहता है। शेयर मार्किट के अंतर्गत किसी भी स्टॉक का मूल्य कितना होगा यह  भविष्य में होने वाले लाभ या हानि के साथ साथ उस देश की महँगाई व अर्थव्यवस्था पर भी निर्भर करेगा। शेयर मार्किट का प्रभाव सीधा शेयर्स के दाम पर पड़ना स्वाभाविक होता है।

क्रैश :

जैसा कि हम जानते ही हैं कि शेयर बाजार या शेयर मार्किट के अंदर उतार-चढ़ाव तो लगा ही रहता है जिसके कारण मूल्यों में बदलाव आता रहता है। शेयर मार्किट में कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है कि मूल्यों में बहुत तेजी से गिरावट आने लगती है और इसी स्थिति को क्रैश का नाम दिया जाता है। साधरण से शब्दों में कहें तो मूल्यों में तेजी से होने वाली गिरावट को क्रैश कहा जाता है। शेयर मार्किट में क्रैश की स्थिति उत्पन्न होने का सबसे बड़ा कारण किसी एक या एक से अधिक कम्पनियों के निराशाजनक गतिविधि और भविष्य में हो सकने वाली भारी हानि होता है। 

Benefits of Share Market
Benefits of Share Market

शेयर बाजार या शेयर मार्किट के लाभ 

अब आप यह तो जान ही चुके है कि Share Bazar kya hai in Hindi तो चलते हैं इसके लाभ कि तरफ शेयर मार्किट या शेयर बाजार में निवेश करने का प्रत्येक व्यक्ति का एक ही उद्देश्य होता है लाभ अर्जित करना। कम समय में अत्यधिक लाभ कमाने की आशा से प्रत्येक व्यक्ति शेयर बाजार में आता है। शेयर बाजार के कुछ लाभ इस प्रकार होते हैं :-

लघु-अवधि में अधिक रिटर्न की सम्भावना :

शेयर मार्किट में कम समय में अधिक रिटर्न की सम्भावना निहित होती है। इस बाजार में Fixed Deposit, Recurring Deposits, Savings Interest और अन्य Investments के मुकाबले अधिक इंटरेस्ट या रिटर्न देने की क्षमता होती है।

कंपनी में हिस्सेदारी का हक़ :

किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के पश्चात् आपको उस कंपनी में हिस्सेदारी का हक़ प्राप्त हो जाता है चाहे शेयर का भाग कितना ही बड़ा या छोटा हो कंपनी के शेयर खरीदने के पश्चात् आप उस कंपनी के भागीदार कहलायेंगे जो आपको कंपनी के नियंत्रण को भी प्रदान करेगा। शेयर्स के द्वारा आपको कंपनी के लाभ से डिविडेंड का हिस्सा भी प्राप्त होता है।

टैक्स लाभ और High Liquidity :

शेयर मार्किट के अंदर High Liquidity होती है अन्य निवेश की भांति इसमें किसी भी प्रकार की कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती है आप मिनट भर के अंदर भी शेयर्स को खरीदने और बेचने के हक़दार होते हैं। शेयर मार्किट के अंदर, शेयर्स को बेचने का समय आप अपने अनुसार निर्धारित करते है। शेयर मार्किट टैक्स लाभ में भी सहायक होता है। LTCG (Long Term Capital Gain) के अंदर आपको सरकार की तरफ से टैक्स में राहत भी दी जाती है अगर आप उसके पात्र हैं तो। 

शेयर बाजार या शेयर मार्किट से हानि 

ये तो आप भी भली भाँति जानते ही हैं की जहाँ लाभ होता है वहाँ हानि की सम्भावना का होना स्वाभाविक होता है। अब ऐसा तो संभव नहीं की किसी भी चीज में आपको हमेशा लाभ ही लाभ का अवसर मिले कभी कभी हानि का सामना भी करना पड़ता है ठीक इसी प्रकार शेयर मार्किट में भी लाभ के साथ साथ हानि भी होती ही है। Share Bazar kya hai in Hindi और इसके लाभ को पढने के बाद इसकी हानियों के बारे में जानते हैं  ये हानियां निम्न प्रकार से होती हैं :-

  • शेयर मार्किट एक प्रकार का जुआ होती है यहाँ शेयर्स की कीमत में उतार-चढ़ाव होते ही रहते हैं जिस कारण यह मार्किट जोखिम भरा होता है और शेयर्स के मूल्य बिलकुल नीचे भी गिर सकते हैं।
  • शेयर मार्किट में सिस्टेमेटिक रिस्क पूरे मार्किट पर प्रभाव डालता है इसके अंदर राजनैतिक मामले, प्राकृतिक आपदाएँ, धार्मिक मामले इत्यादि को शामिल किया जा सकता है।
  • शेयर मार्किट में भाग ले रही किसी कंपनी के भारी नुक्सान का प्रभाव भी पूरी मार्किट के मूल्यों पर पड़ सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

भारत में सबसे पुराना शेयर बाजार कौनसा है?

भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है।

क्या शेयर बाजार एक प्रकार का जुआ है?

अगर आप शेयर मार्केट में बिना किसी जानकारी या सिर्फ थोड़ी बहुत जानकारी के आधार पर ही अपना पैसा निवेश करते हैं तो यह कहाँ जा सकता है की शेयर बाजार आपके लिए एक जुआ है। 

शेयर बाजार अचानक क्यों गिरते हैं?

जब अर्थव्यवस्था अत्यधिक गरम हो जाती है, यदि मुद्रास्फीति बढ़ रही हो, या उस कपनी को नुक्सान हुआ हो आदि। यह कुछ ऐसे कारण है जिससे शेयर  बाजार नीचे गिर जाते है.

दुनिया का सबसे महंगा शेयर कोनसा है?

दुनिया का सबसे महंगा शेयर बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) कंपनी का  है. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत लगभग करीब 3.53 करोड़ रु से ज्यादा है. 

इन्हे भी पढ़े-

Invest ka Matlab kya hota hai

Third Party Insurance Meaning in Hindi

Tata AIA Term Plan in Hindi

निष्कर्ष : Share Bazar kya hai in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हमने Share Bazar kya hai in Hindi के बारे में पढ़ा जहाँ आपको शेयर बाज़ार के बारे में बताया गया कि एक ऐसा बाजार जहाँ शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है शेयर बाजार कहलाता है। शेयर्स को खरीदने और बेचने का कार्य अब पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो गया है। शेयर बाजार कंपनी के संचालन  में मदद करता है। यह बाजार कम समय में अधिक लाभ कमाने का एक तरीका है। यदि शेयर बाजार में लम्बी अवधि के लिए निवेश किया जाये तो यह बहुत लाभप्रद होता है। 

अगर आप शेयर में निवेश कि सोच रहें है तो  इसकी अच्छे से जानकारी ले कि यह क्या है और इसकी टर्म एंड कंडीशन भी पढ़े। आप ऑनलाइन स्टॉक मार्किट कोर्स भी ले सकते है जिससे आप इसको और बेहतर तरीके से समझ सके।

इस आर्टिकल में हमने आपको Share Bazar kya hai in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो हमें कमैंट्स में जरूर बताये जिससे की हमें इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे और आपके लिए नए-नए और रोचक आर्टिकल लाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *