2023 में आसान शब्दों में जानिए Third Party Insurance Meaning in hindi

Insurance

हेल्लो दोस्तों कैसे है आप। तो आज का हमारा आर्टिकल है Third Party Insurance Meaning in Hindi. आज हम पढेंगे थर्ड पार्टी इन्सुरंस के बारे में जिसमे इसके अर्थ के साथ साथ इसके लाभ, और यह क्यों जरूरी होता है के बारे में बात करेंगे। अगर आप इस बारे में जानने के लिए इक्छुक है तो इस आर्टिकल के जरिये हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास करेंगे तो चलिए चलते है अपने आर्टिकल की तरफ Third Party Insurance Meaning in Hindi.

Third Party Insurance Meaning in Hindi
Third Party Insurance Meaning in Hindi

Third Party Insurance Meaning in Hindi

तृतीय-पक्ष बीमा अनिवार्य रूप से देयता बीमा का एक रूप है। सबसे आम प्रकारों में से एक थर्ड पार्टी इनश्योरेंस, ऑटोमोबाइल बीमा है। थर्ड पार्टी इनश्योरेंस को तृतीय-पक्ष बीमा भी कहा जाता है। यह बीमा तीसरे पक्ष से संबंधित होता है। अगर किसी ने वाहन का थर्ड पार्टी इनश्योरेंस कराया है और कोई दुर्घटना होती है तो तीसरी पार्टी को, बीमा कंपनी, क्लेम देती है। यहां फर्स्ट पार्टी वाहन चलाने वाला और थर्ड पार्टी वाहन की चपेट में आने वाला व्यक्ति है। वाहन की चपेट में आने वाले व्यक्ति के आर्थिक नुकसान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने थर्ड पार्टी इनश्योरेंस को अनिवार्य बना दिया है। इस बीमे के द्वारा वाहन के मालिक को भी बचाया जा सकता है। 

तृतीय-पक्ष एक ड्राइवर द्वारा किए गए नुकसान और नुकसान के दावों के खिलाफ कवरेज प्रदान करता है जो बीमाकृत नहीं है, प्रिंसिपल है, और इसलिए बीमा पॉलिसी के तहत इसे कवर नहीं किया गया है। जिस ड्राइवर को नुकसान पहुंचा वह तीसरा पक्ष है। थर्ड पार्टी इनश्योरेंस, बीमा कंपनी (द्वितीय पक्ष) से ​​बीमाधारक (प्रथम पक्ष) द्वारा किसी अन्य (तृतीय पक्ष) के दावों के खिलाफ सुरक्षा के लिए खरीदी गई पॉलिसी होती है।

थर्ड पार्टी इनश्योरेंस के अन्य तथ्य :  

  • थर्ड पार्टी इनश्योरेंस को एक्ट only कवर के रूप में जाना जाता है।
  • थर्ड पार्टी इनश्योरेंस देयता बीमा का एक रूप होता है जिसे कार/बाइक/वाहन का मालिक किसी तीसरे पक्ष के दावों से सुरक्षा के लिए खरीदा जाता है।
  • किसी दुर्घटना के मामले में तीसरे पक्ष को हुए किसी भी नुकसान या नुकसान की भरपाई तीसरे पक्ष के बीमा धारक द्वारा की जानी चाहिए।
  • संपत्ति के नुकसान के मामले में, बीमा कंपनियां आमतौर पर अधिकतम रुपये तक कवर करती हैं जो सीमित  होती है।
  • तीसरे पक्ष को उसके चिकित्सा व्यय, किसी शारीरिक विकृति के मामले में मुआवजे और कमाई के नुकसान के लिए भी भुगतान किया जाता है। बीमा पॉलिसी के तहत बीमाधारक के बुनियादी कानूनी खर्च भी प्रदान किए जाते हैं।
Benefits of third party insurance
Benefits of third party insurance

थर्ड पार्टी इनश्योरेंस कराने के फायदे:

थर्ड पार्टी इनश्योरेंस के फायदे, थर्ड पार्टी इनश्योरेंस तृतीय-पक्ष के लिए किया जाता है और यह इनश्योरेंस वाहन के लिए कराया जाता है यह इनश्योरेंस दुर्घटना के समय क्लेम प्रदान करता है Third Party Insurance Meaning in Hindi को जान लेने के बाद अब चलते है इसके लाभ कि तरफ,  इसके कुछ लाभ निम्नलिखित हैं :

  • जैसा कि कानून की आवश्यकता है, ड्राइवरों को कम से कम शारीरिक चोट देयता और संपत्ति क्षति देयता कवरेज की न्यूनतम राशि लेनी चाहिए। कुछ राज्यों को दोनों ही सीमाओं की आवश्यकता नहीं होती हैं। प्रत्येक राज्य, प्रत्येक प्रकार के कवरेज के लिए अपनी न्यूनतम आवश्यकता निर्धारित कर लेते  है।
  • यहां तक ​​​​कि “नो-फॉल्ट” राज्यों में, सभी देयता कवरेज होते हैं लेकिन जो आवश्यक वाले होते है। कम-डॉलर मूल्य टैग और दर्द और पीड़ा के दावों की भारी संख्या के साथ चिपकाए गए साधारण चोट के मुकदमों को कम करने या समाप्त करने के लिए नो-फॉल्ट कानून स्थापित किए गए थे। फिर भी, नो-फॉल्ट कानून बीमाधारक को गंभीर रूप से घायल तृतीय पक्षों से उपजी मिलियन-डॉलर की चोट के मुकदमों से नहीं बचाते हैं।
  • दोनों प्रकार के तृतीय-पक्ष बीमा आवश्यक हैं, विशेष रूप से व्यक्तियों के लिए, जैसे कि घर के मालिक, जिनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त संपत्ति है। एक बीमाधारक के पास जितना अधिक धन और संपत्ति होगी, प्रत्येक प्रकार की देयता कवरेज के लिए उतनी ही अधिक सीमा होती है।
  • इसकी खरीद के लिए बहुत तेज और आसान प्रक्रिया है और एक आम आदमी के लिए भी बीमा कवर वहनीय है। बीमा बीमाधारक को कानूनी रूप से सड़कों पर ड्राइव करने में सक्षम बनाता है और विस्तार द्वारा उन्हें किसी भी प्रतिकूल कानूनी नतीजों से मुक्त करता है। यह बीमाधारक को अप्रत्याशित घटना से उत्पन्न होने वाले किसी भी वित्तीय तनाव का सामना करने से रोकता है।

थर्ड पार्टी इनश्योरेंस की आवश्यकता:

Third Party Insurance Meaning in Hindi को जानने के बाद इसके आवश्यकता भी जानते है। थर्ड पार्टी इनश्योरेंस एक ऐसी बीमा पॉलिसी है जो आपके वाहन द्वारा किसी अन्य वाहन अथवा अन्य व्यक्ति का नुक्सान हो जाने पर उसको मुआवज़ा देती है, और नुक्सान की इस स्थिति में अगर किसी तरह कि कोई क़ानूनी कार्यवाही होगी तो उसका भार भी बीमा पॉलिसी वाली कंपनी ही वहन करती है। थर्ड पार्टी इनश्योरेंस को करवाने की आवश्यकता के कुछ निम्न कारण हैं :

  • अगर हमारे वाहन द्वारा किसी अन्य वाहन का नुक्सान होता है तो यह बीमा उसका मुआवजा प्रदान करता है।
  • अगर हमारे वाहन द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को नुक्सान होता है अथवा उसको चोट पहुँचती है तब यह बीमा मुआवजा देता है,
  • अन्य व्यक्ति के घर और अन्य सम्पत्ति का नुक्सान होने पर भी मुआवजा दे कर सहायता करता है।
  • अन्य व्यक्ति के अंग पर चोट लगने अथवा उसकी मृत्यु होने पर मुआवजा देता है।
  • हमारे वाहन से पहुंची क्षति के कारण अगर किसी प्रकार की क़ानूनी कार्यवाही की जाती है तब भी इस कार्यवाही के लिए बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाता है । 
  • अपने द्वारा हुए नुक्सान में वित्तीय सहायता प्रदान करता है । 

किसी भी व्यक्ति को इस बीमे की आवश्यकता का सबसे बड़ा कारण यही होता है कि यदि हमारे या हमारे वाहन द्वारा किसी अन्य व्यक्ति या उसकी किसी संपत्ति का किसी भी प्रकार का नुक्सान हो जाता है तो इस बीमा की उपस्थिति में बीमा कंपनी द्वारा उस तीसरे व्यक्ति को (तीन व्यक्तियों में पहला वो व्यक्ति होता है जो बीमा की पॉलिसी को खरीदता है,

दूसरा वह व्यक्ति होता है जो बीमा कंपनी की तरफ से पहले व्यक्ति का बीमा करता है और तीसरा व्यक्ति वह होता है जिस व्यक्ति के लिए बीमा की पॉलिसी को ख़रीदा जाता है) नुक्सान होने के लिए मुआवजा दिया जाता है। और यही कारण भी होता है कि  इस बीमे का नाम थर्ड पार्टी इनश्योरेंस भी होता है।  

थर्ड पार्टी इनश्योरेंस में जैसा कि नाम से ही स्पस्ट हो जाता है कि यह बीमा किसी तृतीया व्यक्ति के लिए लिया जाता है तो इसके अंतर्गत सिर्फ तृतीया व्यक्ति से सम्बंधित क्रियाओं को ही मुआवजा मिलता है यदि नुक्सान आपका या आपके वाहन का या आपकी किसी संपत्ति का होता है तब आपको कोई मुआवजा नहीं प्रदान किया जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Third Party Insurance Meaning in Hindi

हम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को एक कवर भी कह सकते है। जो हमारे द्वारा हुए किसी थर्ड पार्टी के नुक्सान , चोट , हानि देयताओं  से बचाता है थर्ड पार्टी कोई व्यक्ति या फिर किसी व्यक्ति की संपत्ति भी हो सकती है जिसको कार की वजह से नुक्सान हुआ हो।

क्या होता है थर्ड  पार्टी बीमा?

जब किसी वाहन से रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो इसके अंतर्गत सिर्फ तृतीया व्यक्ति से सम्बंधित क्रियाओं को ही मुआवजा मिलता है, जिसका सारा खर्च बीमा कंपनी उठाती  है कुल मिलाकर दुर्घटना में हुए नुक्सान का फायदा तीसरे व्यक्ति को मिलता है.

थर्ड पार्टी इन्शुरन्स में क्या क्या कवर होता है?

थर्ड पार्टी कार इन्शुरन्स कवर, आस्मिकता देयता , नुक्सान या तीसरे व्यक्ति की प्रॉपर्टी को नुक्सान से सुरक्षा प्रदान करना। बीमाकृत व्यक्ति के वाहन से  किसी थर्ड पार्टी को चोट या मृत्यु के मामले में भी पालिसीधारक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कितने का होता है?

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवरेज का प्रीमियम आपकी कार के इंजन क्षमता पर निर्भर करता है. अगर आपकी कार के इंजन की  क्षमता 1000cc तक है, तो यह रु. 2094 से शुरू होता है. अगर आपकी कार की इंजन की क्षमता इससे अधिक है  तो  प्रीमियम की राशि बढ़ जाती है. 

क्या 3 साल के बाद थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है?

सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी नए टू-व्हीलर जैसे: बाइक, स्कूटी, स्कूटर आदि  के लिए 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया है। फोर-व्हीलर और अन्य व्यावसायिक वाहनों (Commercial Vehicles) के लिए कम से कम 3 साल का इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है।

इन्हे भी पढ़ें-

निष्कर्ष :- Third Party Insurance Meaning in Hindi

आज का हमारा आर्टिकल था Third Party Insurance Meaning in Hindi जिसमे हमने थर्ड पार्टी इन्सुरंस के बारे में पढ़ा कि थर्ड पार्टी इनश्योरेंस  को भविष्य में, हमारे द्वारा हो सकने वाले किसी अन्य व्यक्ति के होने वाले नुक्सान के लिए कराया जाता है जिस कारण से इसका नाम Third Party Insurance पड़ा है। 

इसको कराने के फायदों में सबसे बड़ा लाभ इस बात का होता है कि यह आपके भविष्य में आपसे होने वाले नुक्सान की लायबिलिटी की भरपाई कर दी जाती है या कहें कि मुआवजा मिल जाता है। Third Party Insurance Meaning in Hindi को एक्ट only  कवर के रूप में भी जाना जाता है ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि इसके द्वारा केवल नुक्सान की भरपाई की जाती है जो हमारे द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का हुआ होता है। 

किसी भी प्रकार का बीमा करवाने के लिए आपको बहुत से एजेंट मिल जाते हैं जो बीमा कंपनी द्वारा जगह-जगह छोड़े जाते है, या कहें कि बीमा कंपनियां अपने एजेंट को जगह-जगह भेज कर बीमे की पॉलिसीस से अवगत कराती हैं और बीमा करा कर हमारे भविष्य की सुरक्षा प्रदान करती हैं, Third Party Insurance भी भविष्य की सुरक्षा के लिए ही कराया जाता है।अन्य बीमा के भांति ही यह भी बहुत आवश्यक होता है। लेकिन अगर आप थर्ड पार्टी इन्शुरन्स लेना चाहते है तो पहले इसकी जानकारी प्राप्त करे और समझे कि थर्ड पार्टी इनश्योरेंस क्या होता है? उसके बाद ही आप इन्शुरन्स ले और साथ ही साथ इसकी टर्म एंड कंडीशन भी पढ़ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *