Invest ka matlab kya hota hai 2023 में Best तरीके से जानिए

Investment

हेलो दोस्तों हो। आज का आर्टिकल है Invest ka Matlab kya hota hai अगर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो बने रहे हमारे इस आर्टिकल पर हम आपको निवेश क्या है? से संभंधित सारी जानकारी देंगे जिसमे निवेश क्या है? इसके साथ साथ, निवेश कितने प्रकार के हो सकते हैं? निवेश करना जरूरी क्यों होता है? और निवेश के क्या – क्या लाभ हो सकते हैं? इस तरह के विषयों की व्याख्या करेंगे कोशिश करेंगे कि यह जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक हो, तो चलिए चलते है अपने आर्टिकल की तरफ Invest ka Matlab kya hota hai,

Invest ka Matlab kya hota hai
Invest ka Matlab kya hota hai

इन्वेस्ट का मतलब क्या होता है? (Invest ka Matlab kya hota hai)

निवेश धन अर्जित करने की एक प्रक्रिया होती है। और हमारे पास बहुत से ऐसे साधन होते हैं जिनके जरिए हम आय प्राप्त करते हैं। इसी प्रकार से किसी संपत्ति, उत्पाद, मशीन, वस्तु या अन्य कोई भी स्त्रोत के ऊपर हम अपने धन का कुछ भाग खर्च करते हैं ताकि भविष्य में उससे हम और अधिक धन या आय प्राप्त कर सके। इस प्रकार से भविष्य में आय पाने के लिए किया गया वह खर्च निवेश कहा जाता है।

निवेश भविष्य में अर्जित की जाने वाली आय की एक प्रक्रिया होती है। निवेश एक इस प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाता है बस उन सभी व्यक्तियो के तरिके अलग हो सकते हैं किंतु उद्देश्य केवल एक ही होता है धन अर्जित करना। 

निवेश कितने प्रकार के होते हैं? 

यह जानने के पश्‍चात कि Invest ka Matlab kya hota hai हमारे लिए यह जानना भी आवश्यक होता है कि निवेश कितने प्रकार का हो सकता है वैसे  निवेश के कुछ विशेष प्रकार नहीं होते हैं क्योंकि धन कमाने वाली प्रत्येक प्रक्रिया के भीतर निवेश निहित होता है परन्तु निवेश के कुछ मुख्य घटक से आपको अवगत जरूर किया जा सकता है। निवेश के कुछ मुख्य घटक इस प्रकार है

  • बॉन्ड (BOND)
  • कैश (CASH)
  • प्रॉपर्टी (PROPERTY)
  • शेयर (SHARE)
  • स्टॉक (STOCK)

 

BOND  (बॉन्ड)

बॉन्ड एक प्रकार का ऋण सुरक्षा पत्र होता है जिसमें इस बात का प्रमाण होता है कि जिसे आप ये बॉन्ड दे रहे हैं आपने उनसे एक निश्चित रकम ली है जिसे आप उसे समयानुसार लौटा भी देंगे। हम ये भी कह सकते हैं कि ये एक ऐसा ऋण सुरक्षा पत्र होता है जिसे एक उधारकर्ता द्वारा शुरू किया जाता है उन लोगो के लिए जो आपको स्वेच्छा से उधार देने के लिए तैयार होते हैं, इन बॉन्ड के बदले में वे लोग आपको उधार देते हैं।

CASH  (कैश)

कैश निवेश एक प्रकार का लघु अवधी निवेश होता है जो आपको ज्यादातर ब्याज के रूप में मिलता है। कैश निवेश के अंदर वे सभी क्रियाए शामिल हो जाती हैं जिनमे आय को अर्जित करने के लिए किए गए निवेश की प्रक्रियाओं को पूरा करने में कैश का प्रयोग किया जाता है। आपके द्वारा आपके बचत खाते का ब्याज और सावधि जमा आदि सभी नकद निवेश का ही हिस्सा होते हैं।

Invest ka Matlab kya hota hai या Cash Investment क्या है : कैश निवेश और अन्य निवेशो में सबसे बड़ा एक अंतर ये होता है कि अन्य निवेशों की भांति कैश निवेश में जोखिम नहीं होता और लघु अवधी के कारण इसके द्वारा अर्जित आय आपको जल्दी प्राप्त हो जाती है।

PROPERTY (प्रॉपर्टी)

प्रॉपर्टी को भी निवेश का एक घटक माना गया है। क्योंकि इसके माध्यम से लंबी अवधि के समय में प्रॉपर्टी की कीमत में अधिकतर बढ़ोत्री ही होती है। प्रॉपर्टी में निवेश करना लंबी अवधि और लघु अवधि दोनो ही अवधी में लाभप्रद हो सकता है। कह सकते हैं कि शेयर की भांति प्रॉपर्टी निवेश में भी जोखिम हो सकता है लेकिन शेयर में निवेश की अपेक्षा प्रॉपर्टी निवेश में कम जोखिम होता है। अगर प्रॉपर्टी निवेश शेयर निवेश से कम जोखिम भरा होता है तो प्रॉपर्टी निवेश का एक सच ये भी है कि प्रॉपर्टी निवेश, शेयर निवेश से महंगा भी होता है।

SHARE (शेयर) 

शेयर एक प्रकार का ऐसा निवेश होता है जो धन को अर्जित करने का एक लंबी अवधि माध्यम होता है। शेयर आपके द्वारा निवेश किए गए मूल्य को बढ़ाने में सक्षम होता है। ये जरूरी नहीं कि शेयर पे निवेश करना लाभप्रद हो। यह तभी लाभप्रद होता है जब आप निवेश को लंबी अवधि के लिए करते हैं। लघु अवधि में कभी-कभी ये जोखिम का कारण भी बन जाते हैं।

शेयर में उतार-चढ़ाव लगा रहता है इसीलिये शेयर्स में तब निवेश करना चाहिए जब आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर सके और शेयर्स के इस उतार-चढ़ाव को झेल सके। लंबी अवधि के लिए अगर कोई निवेशक शेयर में निवेश करता है तो उसके लिए यह एक उपयुक्त निवेश सिद्ध हो सकता है। इसीलिये अगर आप शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो उतार-चढ़ाव को झेलने का मन बना कर ही शेयर में निवेश करें।

STOCK  (स्टॉक)

बॉन्ड की ही भांति स्टॉक भी एक प्रकार की सुरक्षा होती है। जिसके द्वारा शेयरधारकों को जिस कंपनी या फर्म के शेयर लिए है उसमें स्वामित्व का हिस्सा प्रदान करती है। 

स्टॉक द्वारा आप एक से अधिक कंपनी में मालिकाना हक या हिस्सेदारी प्राप्त कर सकते हैं। स्टॉक को इक्विटी भी कहा जा सकता है।

क्या निवेश करना जरूरी होता है अगर हां तो क्यों जरूरी होता है?

यह जानने के पश्‍चात कि “Invest ka Matlab kya hota hai” हमारे लिए यह जानना भी आवश्यक होता है कि यह जरूरी क्यों है। हाँ कहा जा सकता है कि निवेश करना जरूरी होता है, धन हर किसी की जरूरत बन चुका है, इसीलिये आज हर व्यक्ति धन कमाने के नए तारिकों को खोजता रहता है। धन की इस बढ़ती जरूरत, एक व्यक्ति को, एक से ज्यादा आय के स्रोत अपनाने के लिए मजबूर कर देती है, अब ऐसी स्थिति में अगर आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिल जाए जहां पर आपको सिर्फ अपना धन निवेश करना है और धन के माध्यम से धन अर्जित करना है तो आप क्यों नहीं करना चाहेंगे। 

निवेश की प्रक्रिया एक जुए के समान होती है जो आपको शिखर की ऊंचाई पर पहुंचाने में सक्षम होती है तो आपको कर्जदार भी बना सकती है। इसीलिये निवेश करते समय सावधान भी रहना चाहिए।

निवेश के द्वारा आप पैसे से पैसा कमा सकते हैं, जो धन को अर्जित करने का एक सरल तरीका भी है। निवेश, आपके भविष्य के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जहां आप अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

Benefits of Investments
Benefits of Investments

निवेश के क्या – क्या लाभ हो सकते हैं?

निवेश के द्वारा आप अपने धन का मूल्य बढ़ा सकते हैं। आप बचत तो करते हैं लेकिन अगर बचत की रकम को आप निवेश कर दे तो ये निवेश की प्रकृति आपको, आपके धन का मूल्य बढ़ा कर आपके भविष्य में लाभदायक सिद्ध होती है। यही कारण है निवेश के बहुत से लाभ भी होते हैं “Invest ka Matlab kya hota hai?” ये जानने के बाद अब हम ये जानते हैं कि इसके क्या लाभ होते हैं?  जैसे—

  • निवेश एक तरह से आय का स्रोत है।
  • निवेश वित्त लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होता है।
  • निवेश महंगाई में कारागार सिद्ध होता है।
  • लंबी अवधि में निवेश के बेहतर परिणाम मिलते हैं।
  • लाभांश की आय।
  • धन की बचत के साथ साथ अतिरिक्त आय।

निवेश एक तरह से आय का स्रोत है,

निवेश करना आय को अर्जित करने का ही एक स्त्रोत होता है। वैसे तो आय अर्जित करने के लिए व्यक्ति बहुत से कार्य करता ही है किन्तु अगर कम समय में ज्यादा आय की इच्छा किसी व्यक्ति द्वारा रखी जाती है तब निवेश करना जरुरी हो जाता है उस व्यक्ति के लिए और निवेश को आप अपने अन्य कार्य के साथ भी कर सकते हैं।

निवेश वित्त लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होता है,

आपकी जीविका तो आपके द्वारा किये जा रहे कार्य से मिलने वाली आय से चल रही होती है किन्तु वित्त लक्ष्य को पूरा करने में निवेश बहुत सहायक होता है इसके द्वारा आपके वित्त लक्ष्य पूरे किये जा सकते हैं।

निवेश महंगाई में कारागार सिद्ध होता है,

आज के इस दौर में जिस प्रकार पल पल महंगाई बढ़ती जा रही है किसी एक प्रकार की आय से जीविका को चलाना मुश्किल हो जाता है किन्तु यदि आप समय समय पर निवेश करते हैं तो  महंगाई में भी कारागार सिद्ध होता है। 

लंबी अवधि में निवेश के बेहतर परिणाम मिलते हैं,

जब भी आप निवेश करने जा रहे होते हैं तब इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि निवेश कर रहे हैं तो लम्बी अवधि के लिए ही करें क्यूंकि लम्बी अवधि में इसके परिणाम बेहतर सिद्ध होते हैं।

लाभांश की आय,

निवेश के अंदर कुछ स्टॉक और शेयर ऐसे भी होते हैं जिसमे आपको अच्छे रिटर्न के साथ साथ लाभांश की आय भी मिलती है जो आपके रिटर्न से अलग होती है इसे आप शेयर्स की एक्स्ट्रा इनकम भी कह सकते हैं।

धन की बचत के साथ साथ अतिरिक्त आय,

निवेश में जहाँ आपको एक ओर आय अर्जित होती है वहीँ दूसरी ओर आपके धन की बचत भी होती है, कुछ ऐसे निवेश भी होते हैं जहाँ पर आपको अतिरिक्त आय प्राप्त हो या न हो आपके धन की बचत तो हो ही जाती है, इसके साथ साथ कुछ निवेश ऐसे भी होते हैं कि  उनमे आपको रिटर्न मिलना फिक्स होता है बस उन निवेश की ब्याज दर कम होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट्स, रेकरिंग डिपॉजिट्स और  सेविंग्स अकाउंट, ऐसे निवेश होते हैं जो आपको फिक्स रिटर्न देते हैं बस आपको उस समय अवधि तक का इंतजार करना होता है जिस अवधि तक के लिए आपने निवेश किया है।

निवेश से जहाँ आप आय अर्जित करते हैं वही निवेश में थोड़ा जोखिम भी निहित हो सकता है इसलिए लंबी अवधी के लिए निवेश करना ही लाभप्रद होता है। निवेश करने के लिए एक निवेश खाते की भी जरूरत पड़ती है, निवेश का खाता अलग होने के कारण अपने व्यक्तिगत खाते से निवेश को अलग रख सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

निवेश के उद्देश्य क्या हैं?

1 . निवेश का मकसद/उद्देश्य पैसे कमाना है।

2 . अपनी बचत के मूल्य को  बढ़ाना है।

3 . यह भविष्य में आय बनाने का एक तरीका भी है।

 प्रकार के निवेश कौन कौन से है?

1 . बांड

2 . स्टॉक

3 . म्युचुअल फंड

4 . एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, या ईटीएफ यह चारो ही निवेश के प्रकार है।

Invest ka Matlab kya hota hai

निवेश भविष्य में अर्जित की जाने वाली आय की एक प्रक्रिया होती है। निवेश एक इस प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसे प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाता है बस उन सभी व्यक्तियो के तरिके अलग हो सकते हैं किंतु उद्देश्य केवल एक ही होता है धन अर्जित करना।

इन्हें भी पढ़े –

Tata AIA Term Plan in Hindi

Kisan Credit Card Scheme in Hindi

Mobile se ATM pin kaise banaye

निष्कर्ष : Invest ka Matlab kya hota hai

आज के आर्टिकल में हमने Invest ka Matlab kya hota hai के बारे में पढ़ा कि निवेश एक प्रकार की धन अर्जित करने की प्रक्रिया होती है। हम निवेश के लिए स्टॉक, शेयर, बॉन्ड, प्रॉपर्टी, कैश, अचल संपत्ति आदि का प्रयोग कर धन को अर्जित कर सकते हैं।अगर आप निवेश करने के लिए विचार कर रहे है तो सबसे पहले आप इसकी अच्छे से जानकारी प्राप्त करे, कि  अपने मित्रगण से भी आप सलाह ले सकते है , कंपनियों की जानकारी अच्छे से प्राप्त करे, और साथ-साथ इनके टर्म एंड कंडीशन को भी अवश्य पढ़ ले।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आये तो नीचे कमैंट्स में हमें बताइये कि Invest ka Matlab kya hota hai आर्टिकल आपको कैसा लगा और इसी तरह से हमें प्रोत्साहित करते रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *