हेलो दोस्तों। आज का हमारा विषय है Low Risk Savings Option अगर आप उन व्यक्तियों में से है जो यह जानने के लिए इक्छुक है कि लौ रिस्क सेविंग्स ऑप्शन क्या है? तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। क्योकि हम आपको इस आर्टिकल में लॉ रिस्क से संभंधित जानकरी देंगे और तो चलिए चलते है आज के विषय के तरह Low Risk Savings Option,
Low Risk Savings Option(लौ रिस्क सेविंग्स ऑप्शन )
जब कभी भी निवेश की बात की जाती है तो जोखिम की बात ना हो ऐसा तो सम्भव नहीं है। जहाँ प्रत्येक व्यक्ति की जरुरत धन होता है वहीँ कहीं ना कहीं एक मंशा धन को अर्जित करने के साथ साथ उसे भविष्य के लिए सुरक्षित करना भी होती है। धन को सुरक्षित करने के लिए आप अपना धन बैंक में जमा करते हैं
किन्तु अगर धन को सुरक्षित करने के साथ साथ उस धन से अधिक Return प्राप्त करने के अन्य विकल्प सामने आते हैं तो आप उन विकल्प पर विचार कर उन्हें जरूर अपनाना चाहेंगे। निवेश की सहायता से धन का अच्छा Return कमा सकते हैं लेकिन जब निवेश की बात आती है तो उसमे निहित जोखिम के कारण होने वाली हानि के डर से लोग निवेश नहीं करना चाहते हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि निवेश में जोखिम तो होता ही है लेकिन, अगर ये कहा जाये की सभी निवेशों में एक सामान जोखिम होता है तो यह सही नहीं, क्यूंकि सभी निवेशों में अलग अलग लेवल के जोखिम होते है जैसा निवेश वैसा ही जोखिम। अब अगर निवेश करने की बात की जाये तो कुछ निवेश ऐसे भी होते हैं जिनमे जोखिम की संभावना ना के बराबर ही होती है इन निवेशों को आप बिना किसी डर के साथ इस्तेमाल कर इनमे निवेश कर सकते हैं।
लौ रिस्क सेविंग्स ऑप्शन (Low Risk Savings Option )क्या होता है?
Low risk savings option को हिंदी में “निम्न जोखिम निवेश योजना” कहते हैं। साधारणतया यह एक ऐसी योजना होती है जिसमे जोखिम की सम्भावना बहुत कम होती है जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो जाता है। एक ऐसी योजना जिसमे जोखिम की मात्रा ना के बराबर निहित होती है Low Risk Investment Plan या Low Risk Savings Option कहलाती है।
Best Low Risk Savings Option
यह एक ऐसी योजना होती है जिसमे जोखिम बहुत कम मात्रा में होता है। कुछ ऐसे निवेश होते हैं जिनमे जोखिम की सम्भावना कम होती है और ऐसे निवेशों में निवेश किया गया धन सुरक्षित रहता है साथ ही साथ धन से अतिरिक्त Return भी देता है ऐसे ही कुछ निवेश निम्न प्रकार से हैं :
- Fixed Deposits
- Recurring Deposits
- Post Office Scheme
- Non-Equity Mutual Fund
- High Grade Corporate Bonds
- Government Bond and Security
- National Pension/Security Scheme
Fixed Deposits (FD)
धन को निवेश करने के लिए आज भी जब कोई व्यक्ति विचार करता है तो Fixed Deposits का नाम ही स्मरण होता है क्यूंकि Fixed Deposits एक सुरक्षित निवेश होता है। Low Risk Savings Option के विकल्पों में Fixed Deposits सबसे सुरक्षित माना जाता है जो निवेश के साथ साथ ब्याज भी देता है।
Fixed Deposits में धन निवेश कर के इसकी Maturity के बाद निवेश किये गए धन से अधिक Return की प्राप्ति होती है। Fixed Deposits, Law Risk Investment Plan का एक सबसे पहला और सबसे अच्छा विकल्प होता है इसके अंदर वो प्रत्येक व्यक्ति निवेश कर सकता है जो अपना धन सुरक्षित रखना चाहता है वो भी बिना किसी जोखिम के।
Fixed Deposits में आपको जितना धन निवेश करना होता है उतना धन एक ही बार में निवेश कर सकते हैं। Fixed Deposits की यह सुविधा सभी बैंकों में दी जाती है। जो व्यक्ति केवल अपना धन सुरक्षित करना चाहते हैं और जोखिम के डर से निवेश नहीं करना चाहते वो व्यक्ति Fixed Deposits में धन निवेश कर सुरक्षित कर सकते हैं वो भी जीरो जोखिम के साथ।
Recurring Deposits (RD)
निवेश के लिए Recurring Deposits का इस्तेमाल भी किया जा सकता है यह Law Risk Investment Plan या Low Risk Savings Option का दूसरा ऐसा विकल्प होता है जिसमे जीरो जोखिम होता है। Recurring Deposits भी Fixed Deposits की ही भांति होता है। इसकी सुविधा भी आपको सभी बैंकों में मिल जाती है। यह निवेश भी किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है क्यूंकि इसमें भी जीरो जोखिम की सम्भावना होती है।
Recurring Deposits और Fixed Deposits दोनों में कोई विसमानता नहीं दिखाई देती दोनों ही सामान प्रतीत होते हैं किन्तु इन दोनों में पहला सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि Fixed Deposits में आप एक ही बार में निवेश की धनराशि को जमा कर देते हैं जबकि Recurring Deposits के अंदर निवेश की जाने वाली राशि को किस्तों में जमा किया जाता है और ये क़िस्त तब तक जमा की जातीं है जब तक कि आपके निवेश की राशि पूर्ण नहीं हो जाती।
Post Office Scheme (POS)
निवेश की एक योजना Post Office Scheme भी होती है जिसमे जोखिम की सम्भावना कम होती है। Fixed Deposits और Recurring Deposits के बाद इस योजना को सबसे सुरक्षित और बचत का एक निवेश माना जा सकता है। यह स्कीम भारत के Post Department की तरफ से दी जाती है। इसमें मिलने वाला Return, बैंक से मिलने वाले Return की तुलना में ज्यादा होता है। यह Low Risk Savings Option का ही एक टाइप है पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत Public Provident Fund, Sukanya Samriddhi Account Scheme, Kisan Vikas Patra और National Savings Certificate जैसी योजनाएँ शामिल होती हैं।
Non-Equity Mutual Fund
इस योजना के तहत Debt Funds, Liquid Funds, Money Market Funds, इत्यादि को शामिल किया जाता है। इनका सम्बन्ध Government Bonds, Debentures और Gold Bonds के साथ होता है। इस योजना के तहत दिए गए Mutual Funds का बाजार से कोई सम्बन्ध नहीं होता जिसके कारण इनमे जोखिम की संभावना कम हो जाती है। इन फंड्स को आप अपने अनुकूल लघु-अवधि, मध्यम-अवधि और लम्बी-अवधि के लिए रख सकते हैं।
High Grade Corporate Bonds
इस योजना में भी कम जोखिम की सम्भावना होती है और Corporate Bonds द्वारा निवेशकों को निश्चित ब्याज दिया जाता है। Equity की तुलना में ये Bonds अधिक सुरक्षित होते हैं लेकिन बैंक डिपॉजिट्स की बात की जाये तो ये Bonds अधिक जोखिम वाले होते हैं यही कारण होता है की इनके द्वारा ब्याज की दर अधिक राखी जाती है। किसी भी प्रकार के Bonds में निवेश से पूर्व जिस भी कंपनी का आप Bond लेने जा रहे हैं उसकी जाँच करना आवश्यक होता है । साधारणतया हाई रेटिंग वाले Bonds का ही चयन करना चाहिए किन्तु इनको लेने से पूर्व सेल्फ-इन्क्वारी जरूर करनी चाहिए।
Government Bond and Security (GB and GS)
इस योजना के अंदर Security में निवेश किया जाता है सरकार द्वारा Bond और Securities को इशू किया जाता है जिनमे आप निवेश कर सकते है। Low Risk Savings Option का GB और GS भी एक विकल्प है एक साल से कम की अवधि वाले निवेश को Treasury Bills की श्रेणी में रखा जाता है और एक साल से अधिक अवधि वाले निवेश को Bond की श्रेणी में रखा जाता है। इन Bonds या Securities को सरकार द्वारा इशू किया जाता इस कारण इसमें जोखिम की सम्भावना बहुत कम होती है।
National Pension / Security Scheme
इस Scheme को Voluntary Contribution Scheme भी कहा जाता है जिसे सभी नागरिकों के लिए Retirement Benefit के लिए आरम्भ किया गया है।
यह योजना सरकार द्वारा दी गयी है। ये योजना बाजार से सम्बंधित होती है इसलिए इसके द्वारा मिलने वाले Return में देरी होने की सम्भावना बनी रहती है। इसमें जोखिम तो होता है लेकिन इसकी मात्रा कम होती है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला और सबसे सुरक्षित निवेश कौन सा है?
भारत की योजनाओ में से एक और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला और सबसे सुरक्षित निवेश यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) है।
भारत में टॉप म्यूचुअल फंड कौन-कौन से है?
यह भारत की कुछ शीर्ष एएमसी हैं:
- एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund)
- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund)
- रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Mutual Fund)
- आदित्यबिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund)
- म्यूचुअल फंड बॉक्स (Mutual Fund Box)
- टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund)
क्या हम 1 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं?
यह वे म्यूच्यूअल फंड होते है जिनकी अवधि 3 साल से कम की होती है। इन्हे लिक्विड फंड के नाम से भी जाना जाता है। और यह ऐसे म्यूच्यूअल होते है जिन्हे छोटी अवधि के निवेश के लिए ही बनाया जाता है।
इन्हें भी पढ़े –
candlestick pattern in hindi
Kisan Credit Card Scheme in Hindi
निष्कर्ष :- Low Risk Savings Option
आज का आर्टिकल Low Risk Savings Option पर था जिससे तात्पर्य ऐसी योजना से होता है जिसमें जोखिम की मात्रा बहुत कम या ना के बराबर होती है। लॉ रिस्क सेविंग्स आप्शन योजना के अंदर FD, RD, POS, NPS और GB and GS जैसी योजनाओ को शामिल किया जाता है। जिन व्यक्तियों को जोखिम का भय रहता है वो इन योजनाओं का प्रयोग का के Savings के साथ साथ Return भी अर्जित कर सकते हैं।
अगर आपको Low Risk Savings Option का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कमैंट्स करे ताकि हम आपके लिए इसी प्रकार की नयी-नयी जानकारी और नए-नए आर्टिकल लेकर आते रहें।