हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी। आज का विषय है Seema Haider latest news Hindi, सीमा हैदर जैसा की आपने यह नाम तो सुना ही होगा इन दिनों, यह महिला पकिस्तान से आयी है। अब सवाल यह उठता है कि यह कौन है, सीमा हैदर का मकसद क्या है भारत आने का, कही यह कोई पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है यह सभी बाते इस समय सभी की मन में कही न कही खटक रही है, तो चलिए Seema Haider latest news Hindi इस आर्टिकल के जरिये सीमा हैदर के बारे में थोड़ी जानकारी एकत्रित करते है।
सीमा से ATS की पूछताछ जारी …….
पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर, जो अपने चार बच्चों के साथ अपने साथी सचिन मीना के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते भारत पहुंची, को लेकर रहस्य बरकरार है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने घर लौटने की अनुमति देने से पहले उनसे और मीना से लगातार दूसरे दिन आठ घंटे तक पूछताछ की जिसमे पता चल कि एक बार जेल जा चुकी हैं सीमा हैदर और अब जमानत पर हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है ” उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को एएनआई के हवाले से इस सवाल के जवाब में यह कहा था कि क्या सीमा हैदर एक पाकिस्तानी एजेंट है?
ATS की पूछताछ के दौरान अब आ रहीं हैं काफी बातें सामने –
- फूफी फल कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था सीमा के द्वारा,
- पूछताछ के दौरान पता चला करांची में पोस्टेड है सीमा का भाई,
- सचिन से पहले भी काफी हिन्दुस्तानियों से संपर्क कर चुकी हैं सीमा हैदर,
- सीमा के निकले 35 फेसबुक अकाउंट
सीमा हैदर कौन है? (कही सीमा हैदर कोई पाकिस्तानी जासूस तो नहीं)
सीमा हैदर जिसका पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है,यह केवल 30 वर्ष की है और यह एक पाकिस्तानी महिला है, इन दिनों यह काफी चर्चा का विषय बनी हुई है भारत के लिए, क्योकि यह एक पाकिस्तानी महिला है जिसका कहना है कि जो सिर्फ अपने प्रेमी के संग रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आयी है। यह जिस लड़के की वजह से यहाँ आयी है वह भारत का ही निवासी है जिसका नाम सचिन मीणा है जोकि केवल 24 वर्ष के है।
बताया जा रहा है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है कि यह सच में कोई जासूस है या नहीं, हालांकि पूरी मीडिया इस बात में जुड़ी हुई है कि आखिर सीमा हैदर है कौन, सीमा हैदर की असली पहचान क्या है, और इसका क्या मकसद है, बता दें कि सीमा हैदर के 4 बच्चे भी है।
सीमा हैदर और सचिन कैसे मिले?
सचिन मीणा कोविड के आने से पहले एक दुकान पर काम किया करता था, कोविड के दौरान उसका काम छूट गया और वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलने लगा। सितंबर 2020 गेम खेलने के दौरान, वह ऑनलाइन एक लड़की से मिला जोकि सीमा हैदर थी। गेम खेलने के दौरान दोनों पबजी गेम के जरिये ऑनलाइन बात किया करते थे। उसके बाद इन दोनों ने अपना मोबाइल नंबर आपस में बदला और फिर फ़ोन पर बाते करने लगे।
कुछ समय बाद जब इन दोनों ने यह फैसला लिया कि अब हम दोनों एक दूसरे से अलग नहीं रह सकते, उसके बाद सचिन मीणा ने सीमा हैदर को कुछ पैसे भेजे और सीमा सरहद पार करके भारत आ गयी। एक पबजी गेम खेलने से हुई इनकी लव स्टोरी की शुरुआत, अब सीमा हैदर और सचिन की कहानी सच में कोई लव स्टोरी है या फिर कोई सोची समझी साजिश? इस बात का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।
एटीएस (ATS) ने लिया हिरासत में , ATS द्वारा लगातार पूछताछ
17 जुलाई की दोपहर सीमा गुलाम हैदर और उसके प्रेमी सचिन को यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा हिरासत में लिया गया। एटीएस द्वारा सीमा के आईकार्ड को हाईकमीशन को भेजे गया, अब बताया जा रहा है कि आईबी को कुछ सुराग मिला है कि सीमा गुलाम हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। इस बात से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सीमा गुलाम हैदर एक ISI एजेंट हो सकती है।
सीमा हैदर पर शक क्यों?
सीमा हैदर जोकि एक पाकिस्तानी महिला है और अपने प्रेमी से साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत चली आयी। अब सीमा हैदर को शक की निगाहो से देखा जा रहा है, कही सीमा हैदर कोई जासूस तो नहीं और बहुत से लोगो का कहना तो यह भी है कि सीमा हैदर पक्का कोई जासूस है, जो भारत की जासूसी करने के लिए यहाँ आयी है।
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी को एक जासूसी लव स्टोरी कहा जा रहा है। सीमा गुलाम हैदर को एटीएस द्वारा ग्रेटर नोएडा से हिरासत में ले लिया गया है। सीमा गुलाम हैदर के साथ उसके चार बच्चो और उसके प्रेमी सचिन मीणा को भी ले लिया हिरासत में। खबरों की माने तो, सीमा गुलाम हैदर से लगातार पूछताछ की जा रही है।
सीमा हैदर के आये दिन इंटरव्यू हो रहे है, और सूत्रों की माने तो सीमा अवैध तरीके से भारत आयी है पहले पाकिस्तान से नेपाल पहुंची, उसके बाद नेपाल से काठमांडू के रस्ते से भारत आयी।
सीमा हैदर का यह कहना है कि वह केवल 5 वी कक्षा तक ही पढ़ी है, लेकिन सूत्रों की माने तो उन्हें कम्प्यूटर्स का बहुत अच्छा ज्ञान है, अंग्रेजी भी बोल लेती है, और साथ ही साथ उनके पास Sim और Passport भी पाए गए है।
कैसे हुआ मामला हाइलाइट?
सीमा हैदर के अनुसार उसके पति का नाम गुलाम हैदर है। गुलाम हैदर 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब चला गया था। सीमा ने यह भी कहा कि उसका पहला पति यानी गुलाम हैदर उसको अक्सर मारा और पीटा करता था, उसके बाद सीमा के पति गुलाम हैदर को इस बात का पता चला और उसने भी फेसबुक पर पोस्ट (जो की एक वीडियो थी) करते हुए कहा कि उसकी पत्नी यानी सीमा हैदर उसको छोड़कर भारत चली गयी,
और साथ ही गुलाम हैदर ने नरेंद्र मोदी जी से मदद मांगते हुए कहा कि उसकी पत्नी को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाये, उसके बाद यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हुई और करोड़ो जनता तक पहुंच गयी और फिर लोगो को इस बात के बारे में पता चला।
सीमा हैदर ने मीडिया के सामने क्या बताया?
सीमा हैदर ने बड़ी ही ख़ुशी से कहा कि उनका नाम अब सीमा सचिन है और उन्हें ठाकुर या ठकुराइन किसी भी नाम से पुकार सकते है, उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने साड़ी अपनी खुद की मर्जी से पहनी है, सीमा हैदर ने यह भी कहा कि उन्होंने इंडियन Culture को पूरी तरह अपना लिया है और वो दोबारा अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती।
सीमा हैदर ने सचिन के लिए क्या कहा?
जब से सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आयी है, उस समय से ही यह काफी चर्चा का विषय बन चुकी है, सीमा हैदर का कहना है कि वह अब दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएगी, वह अपनी सारी उम्र भारत में सचित के साथ ही रहना चाहती है और साथ ही यह भी बोली कि भारत में कही भी, किसी भी जेल में रख लो लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाउंगी, सचिन ने भी कहा कि वह सीमा हैदर से प्रेम करते है और उनके साथ रहना चाहते है।
सीमा हैदर कैसे आयी भारत?
सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान से पहले नेपाल गयी उसके बाद उनसे नेपाल की राजधानी काठमांडू के रस्ते भारत में प्रवेश किया, यह अवैध तरीके से भारत आयी और अब इनका कहना है यह वापस जाना नहीं चाहती, वह भारत में ही रहना चाहती है।
सीमा हैदर की शिक्षा कितनी है?
सीमा गुलाम हैदर ने केवल पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है उनका कहना है कि उनके घर पर एक ट्यूशन टीचर आती थी जिसने उन्हें पढ़ाया। सीमा हैदर की शादी भी बहुत ही कम उम्र में हो गयी थी। वह केवल 17 की थी जब उनकी शादी उनके पहले पति गुलाम हैदर से कराई गयी थी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
सीमा हैदर की उम्र कितनी है?
पाकिस्तान से सीमा कौन है?
सीमा हैदर का असली नाम क्या है?
सीमा हैदर के पति का क्या नाम है?
सीमा हैदर के कितने बच्चे है?
सीमा हैदर का भाई कौन है?
इन्हें भी पढ़े
- 2023 में पता करे – online banking types?
- 5 सबसे आसान तरीके Bank Statement Kaise Nikale online ?
- Mobile se ATM pin kaise banaye Best तरीके से समझिये सिर्फ 1 मिनट में
Short Videos Reference:
निष्कर्ष: (Seema Haider latest news Hindi)
आज का विषय था Seema Haider latest news Hindi, सीमा हैदर जोकि एक पाकिस्तानी महिला है और यह शक के दायरे में है, क्योकि इनका कहना है कि यह अपने प्रेमी के लिए अपना पति, अपना घर जोकि पाकिस्तान में है सब छोड़ कर इंडिया आ चुकी है सचिन के साथ रहने के लिए, लोगो का यह कहना भी है कि यह कोई जासूस है जोकि पाकिस्तान द्वारा भेजी गयी है, पुलिस इस मामले की पूरी जांच करने में लगी हुई है कि आखिर सच क्या है?
इस महिला का भारत आना क्या सच में इसका प्यार था या फिर यह कोई जासूस है? हालांकि अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है कि इसका मकसद क्या है भारत प्रवेश करने का, अगर आपको Seema Haider latest news Hindi यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो नीचे कमैंट्स में जरूर बताये और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे।