हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप हम आशा करते है कि आपका दिन शुभ हो। आज हम आपके लिए एक और नया आर्टिकल लेके आये है Mutual Funds Meaning In Hindi और इसके 10 फायदे और नुकसान । आप सब ने कभी ना कभी म्यूच्यूअल फंड का नाम सुना होगा आज हमारा यह आर्टिकल म्यूच्यूअल फंड से ही सम्बंधित है और अगर आप उन व्यक्तियों में से है जो म्यूच्यूअल फंड के बारे में जानना चाहते हैं कि यह क्या है , इसके लाभ क्या-क्या है , और इसके कार्य क्या-क्या है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा, तो चलिए चलते हैं अपने आर्टिकल कि तरफ Mutual Funds Meaning In Hindi।
Mutual Funds Meaning In Hindi और इसके फायदे और नुक्सान क्या है ?
अगर कोई निवेश करना चाहता है और निवेश से लाभ कमाने की इच्छा रखता है लेकिन वह निवेश के बारे में बहुत काम जानकारी रखता है तो ऐसे व्यक्तियों के लिए म्यूच्यूअल फंड बेहतर विकल्प होते हैं वे इनमे निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड के कर्ताधर्ता द्वारा आपका धन इस प्रकार से निवेश किया जाता है कि आपको कम-से-कम जोखिम उठाना पड़े और अच्छा Return प्राप्त कर सकें। म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) के फायदे और नुक्सान जानने से पहले हमारा ये जानना भी जरुरी है कि म्यूच्यूअल फंड किसे कहते हैं?
म्यूच्यूअल फंड किसे कहते हैं? (म्यूच्यूअल फंड क्या होता है?)
किसी भी चीज के फायदे और नुक्सान को जानने से पूर्व ये जानना जरुरी होता है कि वह चीज होती क्या है जिसके फायदे और नुक्सान की बात हम करने जा रहे हैं। Mutual Funds Meaning In Hindi को हिंदी में पारस्परिक निधि कहा जाता है। इसके अंदर बहुत से लोगों के धन को एक साथ एकत्र कर Share Market में Invest किया जाता है या कहा जा सकता है कि म्यूच्यूअल फंड साझा किये धन का निवेश करता है। लोगों द्वारा प्राप्त किये धन को एकत्र करके सामूहिक रूप से निवेश करने वाले ये फण्ड म्यूच्यूअल फंड कहलाते हैं।
सामूहिक रूप से एकत्र किये धन को निवेश करने के बाद जिस लाभ की प्राप्ति होती है उसे उन सभी लोगों में उसी अनुपात में बांट दिया जाता है जिस अनुपात में उन लोगों से धन एकत्र किया गया था। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों का धन कैसे और कहाँ निवेश करना होगा ये कार्य विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जाता है। बाजार के, कंपनियों के और उनके शेयर्स के पिछले अभिलेख व आने वाले समय की संभावनाओं दोनों को ध्यान में रख कर विशेषज्ञों की यह टीम निवेशकों के धन को इस प्रकार से निवेश करती है कि कम-से-कम जोखिम के साथ बड़े स्तर का लाभ कमाया जा सके।
म्यूच्यूअल फंड के फायदे (Benefits of Mutual Funds)
म्यूच्यूअल फंड में निवेशक कम राशि से निवेश कर सकते है। इसमें निवेशकों द्वारा निवेश, लाभ को अर्जित करने के लिए ही किया जाता है। इसके कुछ लाभ अथवा फायदे निम्नलिखित हैं :
- कम कीमत के साथ अच्छे विकल्प
Mutual Fund कम कीमत पर निवेशकों को अच्छे विकल्पों की सुविधा देती है। इसमें निवेशकों को अधिक धन को निवेश नहीं करना पड़ता और कम धन निवेश करके ही एक अच्छे Return के विकल्प प्रदान करने की सुविधा भी दी जाती है। Mutual Fund का सबसे बड़ा फायदा निवेशकों के लिए यह होता है कि वे अपने स्थिति के अनुकूल 500 से SIP को शुरू कर सकतें हैं।
- आधिकारिक सुविधाएँ
Mutual Fund के अंतर्गत निवेशकों को आधिकारिक सुविधाएँ दी जाती हैं इन सुविधाओं में निवेशकों द्वारा निवेश करने पर सुविधाओं के लिए राशि का कुछ भाग काट लिया जाता है जिसे निवेशकों की पोर्टफोलियो में प्रबंधित किया जाता है जो निवेशकों को अच्छा Return दिलाने का प्रयास करते हैं।
- कई योजनाओं का फायदा
ऐसी कई योजनाएँ हैं जिनका फायदा निवेशकों को होता है Mutual Fund के अंतर्गत। निवेशकों की जरुरत के अनुसार Mutual Fund में SEBI के माध्यम से हाइब्रिड और इक्विटी जैसी अन्य योजनओं को बनाया गया है। जिनके द्वारा निवेशक भिन्न भिन्न कम्पनयों में बड़ी ही सरलता से निवेश कर सकते हैं।
- निवेश की विविधतता
Mutual Fund के अंदर निवेश करने के लिए बहुत से क्षेत्र होते हैं जैसे : शेयर, बॉन्ड व स्टॉक। इसमें निवेशक अपनी योग्यतानुसार शेयर व बॉन्ड खरीद कर निवेश कर सकते हैं।
- निवेश की सुविधाजनक प्रक्रिया
आज के दौर में निवेश करने की प्रक्रिया बहुत सुविधाजनक हो गयी है। निवेशक घर पर बैठ कर भी किसी भी प्रकार के निवेश की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। शेयर मार्किट में निवेशकों की सुविधा के लिए बहुत से एप्प चलाये जा चुके हैं जिनकी सहायता से निवेशक किसी भी समय और किसी भी स्थान से निवेश कर सकते हैं।
Mutual Fund के द्वारा किसी भी विश्वसनीय एप्प की सहायता से निवेशक वेबसाइट मदद ले कर निवेश कर सकते हैं। अन्य निवेशों की भांति Mutual Fund की प्रक्रिया कठिन नहीं होती इसमें बड़ी सरलता से निवेश किया जा सकता है। निवेश के लिए, आज के दौर में चल रहे एप्प काफी मददगार होते हैं इनकी सहायता से आप निवेश करने के साथ साथ अन्य निवेश से तुलना भी कर सकते हैं और वर्तमान की स्थिति भी देख सकते हैं।
- समय की बचत
वर्तमान समय में चल रही निवेश की नयी नयी तकनीक के कारण निवेश की प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत हुई है। अब निवेश के लिए आपको किसी निश्चित स्थान पर जा कर निवेश नहीं करना पड़ता आप अपने घर, ऑफिस, फैक्ट्री कही से भी निवेश कर सकते हैं।
- रिसर्च एवं एनालिसिस
Mutual Fund के द्वारा निवेश करने वाले निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए मॉनिटरिंग की जरुरत नहीं पड़ती है।
- उद्देश्य पूर्ति में मददगार
निवेशक द्वारा निवेश करने में उसका उद्देश्य निहित होता है Mutual Fund द्वारा निवेशक को उद्देश्य पूर्ति में सहायता मिलती है।
- धन निकालने की सरलता
Mutual Fund के द्वारा निवेश किये गए धन को आवश्यकता पड़ने पर निवेशक सरलता से निकाल सकते हैं। धन निकालने की इस सुविधा को निवेशक सबसे बड़ा फायदा भी समझ सकते हैं।
म्यूच्यूअल फंड के नुक्सान (Losses of Mutual Funds)
म्यूच्यूअल फंड में निवेशक कम राशि से निवेश करते है।Mutual Funds Meaning In Hindi को जानने के बाद आप इसके नुकसान को भी जन लीजिये इसमें निवेशकों द्वारा निवेश, लाभ को अर्जित करने के लिए ही किया जाता है किन्तु हर बार स्थिति समान नहीं होती और हर निवेश में लाभ के साथ साथ हानि भी निहित होती ही है। Mutual Fund की कुछ हानियां निम्नलिखित हैं :
- लॉक-इन अवधि
कुछ म्यूच्यूअल फंड में लॉक-इन अवधि होती है जिससे पूर्व आप इसको Return के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं। लॉक-इन अवधि वाले Mutual Fund में निवेशकों का धन एक निश्चित समय तक के लिए बाध्य हो जाता है उससे पूर्व आप उसे निकाल नहीं सकते।
- Return की निश्चितता नहीं
सभी प्रकार के Mutual Funds में Return की गारन्टी नहीं होती है ऐसा होने का कारण ये है कि पोर्टफोलियो का हिस्सा बनने वाले प्रत्येक उपकरण में जोखिम का एक निश्चित तत्व निहित होता ही है जिस कारण कुछ उपकरणों में जोखिम की मात्रा अधिक हो जाती है। निवेश करने के समय पर भी निवेशकों द्वारा अपनी सम्पूर्ण हिस्सेदारी को जोखिम में नहीं डाला जाता है जिस कारण से भी Return की निश्चितता में कमी आ जाती है।
- खर्चों की दरें
Mutual Fund के मामले में, इससे जुड़ने वाली लागतों के द्वारा, भी लाभ निर्धारित करने में सहायता मिलती हैं। अगर इससे जुड़े हुए खर्च अधिक होते हैं, तो यह लाभ के एक पाई के हिस्से को खा जाता है। इसी कारणवश, व्यक्तियों को किसी भी Mutual फण्ड में निवेश करने से पूर्व खर्चों के अनुपात की जानकारी ले लेनी चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
भारत में सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फंड यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (Unit Trust Of India) जिसको (यूटीआई) के नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना 1963 में हुई।
म्यूच्यूअल फंड के उद्देश्य क्या है?
1 . कम परिचालन लागत।
2 . निवेश करने में सुविधा ।
3 . म्यूचुअल फंड टैक्स बेनिफिट।
4 . सबसे अच्छा फायदा डायर्वसिफिकेशन है आदि ।
इन्हें भी पढ़े –
Index fund in hindi
Lump sum kya hota hai?
निष्कर्ष :-
आज के Mutual Funds Meaning In Hindi इस आर्टिकल में आपने म्यूच्यूअल fund के बारे में पढ़ा कि यह क्या होता है लोगों द्वारा प्राप्त किये धन को एकत्र करके सामूहिक रूप से निवेश करने वाले ये फण्ड म्यूच्यूअल फंड होते हैं। इसके के अंदर निवेशकों से धन एकत्र करके उस धन को सामूहिक रूप दे कर निवेश किया जाता है।
Mutual Funds Meaning In Hindi को पढने के बाद आपने इसके लाभों को भी पढ़ा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के अपने कुछ फायदे होते हैं। म्यूच्यूअल फंड में फायदे के साथ साथ कुछ हानि भी है जैसे निवेशकों को Return में समस्या आ सकती है इसके साथ ही साथ कुछ म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया गया धन एक निश्चित अवधि के लिए लॉक हो जाता है जिसे आप अवधि पूर्ण होने से पहले नहीं निकाल सकते हैं।
अगर आप अपना पैसा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए विचार कर रहे है तो आपको सबसे पहले इसकी अच्छे से जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था म्यूच्यूअल फंड के फायदे तो है लेकिन साथ-साथ जोखिम भी होता है इसलिए आप इसकी जानकारी प्राप्त करे , सलाह ले किसी अन्य व्यक्ति से, कंपनी के बारे में जानकारी ले, सबसे महत्वपुर्ण इसके टर्म एंड कंडीशन भी पढ़ ले। Mutual Funds Meaning In Hindi का यह आर्टिकल अगर आप को अच्छा लगे तो नीचे कमैंट्स में जरूर बताना ताकि हमें इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे और आपके लिए इसी प्रकार नए नए आर्टिकल लाते रहें।