हेल्लो दोस्तों कैसे है आप, आशा करते है कि आपका दिन शुभ हो। आज हम आपके लिए एक और नया आर्टिकल लेके आये है Mutual Fund vs Stock Difference आप सब ने कभी ना कभी म्यूच्यूअल फंड या स्टॉक का नाम सुना होगा आज हमारा यह आर्टिकल इसी से ही सम्बंधित है और अगर आप उन व्यक्तियों में से है जो जन्नाज चाहते हैं कि म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक में क्या अंतर है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। तो चलिए चतले है अपने विषय की तरफ Mutual Fund vs Stock Difference.
Mutual Fund vs Stock Difference in Hindi
अगर आप एक नए निवेशक हैं, और आप Mutual Fund और Stock के मध्य के अंतर को तौल रहे हैं। जबकि दोनों के द्वारा आपको ठोस रिटर्न अर्जित करने में मदद की जाती हैं, तो इस आर्टिकल में हम इसके अंतर को बताएँगे।
Mutual Fund को आमतौर पर व्यक्तिगत शेयरों की तुलना में अधिक सुरक्षित निवेश माना जाता है। Mutual Fund एक जमा निवेश होता है जिसमें एक ही Fund के अंदर कई Stock और अन्य संपत्तियां होती हैं, जबकि एक Stock, एक कंपनी में, एक निवेश होता है। केवल एक के बजाय सैकड़ों कंपनियों में अपने निवेश को विभाजित करके, Mutual Fund आपके जोखिम को फैलाते हैं और एक Stock की तुलना में आपके पोर्टफोलियो में अधिक विविधीकरण जोड़ते हैं।
Mutual Fund और Stock दोनों आपके पोर्टफोलियो में एक स्मार्ट जोड़ हो सकते हैं, लेकिन आपके लिए सही विकल्प आपकी जोखिम सहनशीलता और समय क्षितिज जैसे कारकों पर निर्भर करता है।
Mutual Fund vs Stock Difference को जानने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ त्थयों को जानना आवश्यक है जो निम्न प्रकार हैं :
- जोखिम – Risk
- लागत – Cost
- विविधता – Diversity
- अनुकूलन – Customization
- समय या निगरानी – Time or Monitoring
- निवेश पर नियंत्रण – Control on Investments
- संभावित रिटर्न – Potential Return
- SIP की सुविधा – Facility of SIP
- कर की बचत – Tax Saving
जोखिम – Risk
Mutual Fund द्वारा अपने निवेशकों को एक पोर्टफोलियो की विविधता प्रदान की जाती है। Mutual Fund के इस पोर्टफोलियो में Stock और Securities दोनों शामिल होतीं हैं। Bonds, को Shares की अपेक्षा काफी हद तक सुरक्षित समझा जाता है। Mutual Fund के इस पोर्टफोलियो में Stock और Bonds रहने के कारण जोखिम बहुत हद तक कम हो जाता है वहीँ दूसरी तरफ अगर सम्पूर्ण निवेश Stock का है तो भी इस स्थिति में जोखिम की मात्रा इतनी नहीं होती।
लागत – Cost
Mutual Fund में निवेश के समय निवेशकों को खर्चों के अनुपात और Mutual Fund की क्रिया से बाहर आने के भार को वहन करना पड़ता है इन सभी लागतों को निवेशकों के Mutual Fund को व्यवस्थित करने की एवरेज में चार्ज कर दिया जाता है। दूसरी ओर Stock Market में भी निवेश करने पर निवेशकों को सालाना चार्ज देना होता है और इनके अलावा भी Stamp Duty, STT और Brokerage जैसे कुछ अन्य चार्ज भी देने पड़ते हैं।
Mutual Fund और Stock दोनों के खर्चों की तुलना करें तो भी Mutual Fund के खर्चों की लागत Stock से कम ही होती है।
विविधता – Diversity
Mutual Fund vs Stock Difference की बात करें तो इसमें Mutual Fund के अंदर सभी प्रकार की विविधता को Mutual Fund संचालक द्वारा देखा जाता है जबकि Stock में यह लिमिटेड होती है।
अनुकूलन – Customization
अनुकूलन के तहत Stock में निवेशक द्वारा अपने अनुकूल निवेशों को चयन करने का अधिकार होता है कि उन्हें कब क्या प्रक्रिया करनी है जबकि Mutual Fund के तहत सभी प्रकार की क्रियाएं Mutual Fund संचालक द्वारा संपन्न होती हैं।
समय या निगरानी – Time or Monitoring
Mutual Fund को विशेषज्ञों की एक विशेष टीम द्वारा संचालित किया जाता है जो अपनी दक्षता और अनुभव के आधार पर समय के अनुसार बदलाव करते रहते हैं जिसके लिए निवेशकों को, टीम को थोड़ा बहुत समय चीजों को अपडेट करने के लिए दिया जाना चाहिए और निवेशकों को इसकी जानकारी समय समय पर देखते रहना जरुरी होता है।
निवेशक अपनी जोखिम वहन करने की क्षमतानुसार Mutual Fund के विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं Mutual Fund के विकल्पों को अलग अलग तरीकों से मॉनिटर किया जाता है।
अब अगर Stock की बात की जाये तो इन्हे आपको नियमित रूप से समय देना चाहिए। समय समय पर इन पर भी निगरानी रखनी चाहिए ताकि आपको इसमें हुई नई अपडेट चीजों और लाभ के बारे में पता रहे। Mutual Fund में निवेशकों को साल छः महीने देने बहुत होते हैं जबकि Stock में निवेशकों को लम्बी-अवधि का समय देना जरुरी होता है।
निवेश पर नियंत्रण – Control on Investments
Stock Market में निवेश करने पर निवेशक को निवेश पर नियंत्रण की पूर्ण सकती होती है। Mutual Fund vs Stock Difference कि बात कि जाये तो यहाँ पर सबसे बड़ा अंतर इनके निवेश पर नियंत्रण ही होता है Stock के अंदर निवेशक स्वयं निर्णय कर सकता है कि आपको क्या खरीदना है और क्या बेचना है, इसके अलावा किस समय पर खरीदना है और किस समय पर बेचना है। दूसरी तरफ Mutual Fund की अगर बात की जाये तो इसके अंदर निवेशक के पोर्टफोलियो पर, निवेशक का कोई भी नियंत्रण नहीं होता है सब कुछ Mutual Fund के संचालक पर निर्भर होता है निवेशक को तो बस निवेश ही करना होता है इसके अलावा सरे चुनाव संचालक के होते हैं।
संभावित रिटर्न – Potential Return
Stock Market में निवेश करके निवेशकों द्वारा High Return कमाया जा सकता है। लघु-अवधि में ज्यादा से ज्यादा Return कमाने के लिए Share Market सबसे उत्तम साधन है किन्तु इसमें जोखिम की संभावना अत्यधिक होती है जितने ज्यादा Return की सम्भावना उतने ही जोखिम की भी सम्भावना होती है। ज्यादा Return अर्जित करने के लिए निवेशक द्वारा उचित खोज, जाँच और विश्लेषण की आवश्यकता होती है ताकि Return की राशि को अधिक किया जा सके। उचित खोज, जाँच और विश्लेषण के अभाव में जोखिम की सम्भावना में बढ़ोतरी हो सकती है। Mutual Fund में अच्छे Return के लिए लम्बी-अवधि के लिए निवेश आवश्यक होता है जबकि Stock में लघु-अवधि में अच्छे Return प्राप्त किये जा सकते हैं।
SIP की सुविधा – Facility of SIP
निवेश बाजार से धन अर्जित करने के लिए निवेशक को अनुशासित होना पड़ता है। Mutual Fund के अंदर निवेशकों को SIP की सुविधा प्रदान होती है जिसके द्वारा निवेशक प्रतिमाह के लिए एक निश्चित धनराशि जमा करने में सरलता महसूस करते हैं। SIP एक स्वचालित और डिसिप्लिन वाली प्रक्रिया होती है। जबकि Stock के अंदर SIP जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलती है एक ही बार में Stock खरीदने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है।
कर की बचत – Tax Saving
Mutual Fund में निवेश करने पर सरकार द्वारा कर में राहत प्रदान की गयी है जो आयकर विभाग द्वारा 80c के सेक्शन में दर्शायी गयी है। Mutual Fund के पोर्टफोलियो में अनेक स्टॉक निहित होते हैं अगर Mutual Fund सञ्चालक द्वारा मध्य में कोई Fund बेचा जाता भी है तो भी आपको कर में रहत मिलती है।
Mutual Fund vs Stock Difference पर कुछ अन्य तथ्य
Mutual Fund और Stock क्यों अलग होते हैं। Stock खरीदने का मतलब होता है किसी कंपनी में स्वामित्व का एक छोटा सा टुकड़ा या शेयर खरीद लेना। जब आप कोई Stock खरीदते हैं, तो आपका Return उस कंपनी के प्रदर्शन पर आधारित होता है। जब कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो शेयर की कीमत आम तौर पर बढ़ जाती है, और शेयरधारक जिनके पास शेयर होते हैं, वे लाभ प्राप्त करते हैं।
एक Mutual Fund एक ही Fund के भीतर सैकड़ों शेयरों, प्रतिभूतियों और अन्य संपत्तियों की एक टोकरी होती है। Mutual Fund के साथ, आप कई अलग-अलग शेयरों में निवेश कर रहे होते हैं जो एकल फंड बनाते हैं, जिससे आपको Single Stock की तुलना में व्यापक बाजार जोखिम मिलता है।
चूंकि Mutual Fund सक्रिय रूप से एक निवेश Fund मैनेजर द्वारा प्रबंधित किए जाते हैं – एक Fund की निवेश रणनीति को लागू करने और पर्दे के पीछे के व्यापारिक निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति – वे शुरुआती लोगों के लिए एक सुविधाजनक निवेश एवेन्यू बनाते हैं जो अनुसंधान और स्टॉक-पिकिंग को छोड़ देंगे और एक विशेषज्ञ के लिए निर्णय पर निर्भर करेंगे।
इन्हें भी पढ़े –
Mutual Funds Meaning In Hindi
ATM ka pin code kaise banaye
निष्कर्ष :- Mutual Fund vs Stock Difference
आज के इस आर्टिकल में हमने Mutual Fund vs Stock Difference के बारे में पढ़ा कि म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक दोनों ही निवेश का जरिया होते हैं किन्तु फिर भी दोनों में बहुत अंतर होते हैं दोनों एक दूसरे से काफी चीजों में भिन्न होते हैं कोई लम्बी-अवधि में लाभदायक होता है तो किसी में लघु-अवधि से लाभ अर्जित हो जाता है, स्टॉक पर निवेशक का नियंत्रण होता है तो म्यूच्यूअल फण्ड पर, म्यूच्यूअल फण्ड के संचालक का इस प्रकार के बहुत से ऐसे अंतर है जिनसे इन दोनों ही निवेशों की पहचान की जा सकती है।
Mutual Fund vs Stock Difference कि बात कि जाये तो दोनों में दो बड़े अंतर होते हैं जिनमे पहला सबसे बड़ा अंतर ये होता है कि म्यूच्यूअल फण्ड में कम अवधि के कारण और कम ब्याज के रहते काम जोखिम होता है किन्तु स्टॉक में ब्याज की ज्यादा दर होने के कारण जोखिम की सम्भावना भी अत्यधिक होती है या कहा जा सकता है कि अधिक ब्याज दर का कारण ही अत्यधिक जोखिम का होना होता है।
दूसरा सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि स्टॉक में निवेश पर नियंत्रण होता है लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो नीचे कमैंट्स में जरूर बताना ताकि हमें इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे और आपके लिए इसी प्रकार नए नए आर्टिकल लाते रहे।