हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप, उम्मीद है आपका दिन शुभ रहे। आज जो आर्टिकल हम आपके लिए लेकर आये हैं वो Meaning of Lump Sum in Hindi? है इस आर्टिकल में हम लम्प सम के बारे में जानकारी देंगे कि लम्प सम क्या होता है? तो चलिए चलते हैं अपने विषय की तरफ Meaning of Lump Sum in Hindi?
Meaning of Lump Sum in Hindi?
Investment या निवेश के बारे में तो आप जान ही चुके हैं कि निवेश क्या होता है? और इसे क्यों किया जाता है? तो अब बात करते हैं लम्प सुम के बारे में। Lump Sum, Mutual Fund में निवेश करने का एक तरीका होता है जिसे One Time के नाम से भी जाना जाता है। Lump Sum को One Time इसलिए कहा जाता है क्योकि इसके अंदर हम निवेश की जाने वाली राशि को एक ही बार में निवेश कर देते हैं।
आपने कहीं ना कहीं Mutual Fund का नाम तो सुना ही होगा वैसे भी आजकल तो प्रत्येक स्थान पर इसके विज्ञापन देखने को मिलते ही रहते हैं किन्तु Mutual Fund की जानकारी न होने के कारण हम इसके विज्ञापन को अनदेखा कर देते हैं। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि Mutual Fund एक प्रकार का निवेश प्लान होता है इसमें निवेश करने के दो तरीके होते हैं
पहला या तो आप निवेश की राशि को (साप्तहिक, मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक व वार्षिक जैसे आपको ठीक लगे) किस्तों में निवेश कर सकते हैं या फिर दूसरा ये की आप एक ही बार में निवेश की सम्पूर्ण राशि को निवेश कर सकते हैं। निवेश की जो राशि आप एक ही बार में निवेश कर देते हैं उसी को Lum Sum या One Time कहा जाता है।
Lump Sum के द्वारा निवेश की इस प्रक्रिया को उन व्यक्तियों द्वारा किया जाता है जिनके पास निवेश करने के लिए बड़ी मात्रा में राशि उपलब्ध होती है। राशि की बड़ी मात्रा उपलब्ध होने के कारण ये लोग बड़े पैमाने का निवेश करने की क्षमता रखते हैं और चाहे तो Lum Sum का इस्तेमाल कर के भी निवेश कर सकते हैं। निवेश की अच्छी जानकारी रखने वाले इन्वेस्टर्स के द्वारा Lump Sum से अच्छा लाभ कमाया जा सकता है।
लम्प सम क्यों जरुरी है? और इसे किसके द्वारा किया जाना चाहिए और क्यों?
Meaning of Lump Sum in Hindi? को जानने के बाद यह जान लेना भी आवश्यक है कि लम्प सम क्यों जरूरी है जब बात निवेश की आती है तो हमारे पास निवेश के इतने साधन होते है कि समझ ही नहीं आता कि निवेश के लिए हमें कोन सी स्कीम या निवेश के कोन से तरीके का चयन करना चाहिए जो हमारे हित में हो और जिससे लाभ की प्राप्ति हो।
निवेश में ये तो संभव नहीं है कि आपको हमेशा लाभ की प्राप्ति होगी और कभी हानि होगी ही नहीं लेकिन अगर आपके द्वारा निवेश के सही तरीके और सही योजना का चयन किया जाता है और साथ ही साथ निवेश से पूर्व बाजार की स्थिति का भी आप आंकलन कर लेते है तो आपको लाभ की पूर्ति संभवतः होती है और निश्चित ही हानि कम हो जाती है या संभवतः हानि हो ही ना।
Lump Sum में निवेश करने के लिए एक बड़े स्तर की राशि की जरुरत होती है कितनी राशि की जरूरत होगी ये उस बात पर निर्भर करेगा कि आपने निवेश के किस प्लान या योजना का चयन किया है जिस भी योजना का चयन आप करते हैं उसमे Lump Sum और SIP दोनों की कम से कम कितनी राशि का आप निवेश कर सकते हैं ये लिखा होता है।
निवेश करने से पूर्व आपको ये जान लेना है कि आपके पास धन की कितनी मात्रा उपलब्ध है अगर आपके पास पर्याप्त धन है और आप Lump Sum में निवेश करना चाहते हैं तो अवश्य ही कर सकते हैं किन्तु आपके पास पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं है तो आप पर्याप्त धन को जुटाने में अपना समय बेकार ना कर के SIP के द्वारा निवेश कर सकते हैं।
निवेश के द्वारा अधिक धन कमाने के लिए Lump Sum जरुरी होता है और उसके अलावा बड़ी मात्रा में धन को बचाने के लिए भी यह जरुरी होता है। मान लीजिये की आपके पास धन की बड़ी मात्रा अर्जित हुई है और आप उसे बेफिजूल के खर्च में नहीं लाना चाहते हैं और उसकी बचत के साथ साथ उस पर ब्याज कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Lump Sum जरुरी प्रतीत होता है।
Lump Sum को उसी व्यक्ति द्वारा किया जाना बेहतर होता है जिसके पास आय-दिन बड़ी मात्रा में धन का लाभ होता है और वह व्यक्ति अपने लाभ का एक बड़ा हिस्सा बचत के तौर पर रखना चाहता है। Lump Sum प्रत्येक उस व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है जो एक बार में धन का एक बड़ा हिस्सा निवेश करने की क्षमता रखता है। Lump Sum के द्वारा निवेश किया गया आपका धन कभी कभी दोगुना होने की सम्भावना भी रखता है इसलिए अगर आप धन के एक बड़े हिस्से को निवेश कर सकते हैं तो जरूर कीजिये।
लम्प सम के फायदे और नुक्सान:
Meaning of Lump Sum in Hindi? को जानने के बाद इसके फायदे और नुक्सान को जानना भी आवश्यक है। किसी भी चीज की जब बात की जाती है चाहे वह किसी भी चीज़ कि हो , किसी वस्तु को खरीदने या बेचने की बात हो, या फिर किसी प्लान में निवेश करने की इत्यादि इन सभी क्रियाओं को करने के साथ हमारा एक ही उद्देश्य होता है धन कमाने का। धन को अर्जित करने में तो सभी किसी ना किसी प्रकार की क्रियाओ को करते ही हैं और उन सभी का उद्देश्य लाभ कमाना ही होता है
लेकिन सभी को लाभ हो ये संभव नहीं है और न ही ये संभव है कि प्रत्येक क्रिया में लाभ की ही उत्पत्ति हो कभी हानि ना हो। लाभ और हानि एक सिक्के के ही पहलु होते हैं, आप चाहे कोई भी रास्ता धन अर्जित करने के लिए चुन लें उसमे लाभ और हानि दोनों का होना स्वाभाविक है। Meaning of Lump Sum in Hindi? के बारे में तो अब आप जान ही चुके हैं तो अब Lump Sum के फायदे और नुक्सान कि तरफ चलते हैं जो इस प्रकार हैं :
- Lump Sum से समय के साथ साथ जैसे पूंजी को बढ़ाया जा सकता है वैसे ही आप पूंजी को गँवा भी सकते हैं।
- Lump Sum में Fixed Deposits से अधिक दर पर आप Return प्राप्त करते हैं किन्तु Fixed Deposits की तरह रेतुर्न प्राप्त होगा ही इस बात की कोई निश्चितता नहीं होती है।
- Lump Sum में धन के एक बहुत बड़े हिस्से की जरुरत होती है, जिनके पास धन जरुरत से ज्यादा होता है उन व्यक्तियों के लिए तो ये लाभकारी है लेकिन सभी व्यक्ति द्वारा इसमें निवेश नहीं किया जा सकता है।
- अनुभवी और धनी व्यक्ति Lump Sum से निवेश कर के अपनी जोखिम की क्षमता को बढ़ावा दे कर अधिक लाभ का फायदा उठा सकते हैं।
लम्प सम की समयावधि:
लम्प सम में कितने समय के लिए निवेश किया जाना चाहिए यह भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न होता है, अगर इस बात का ही ज्ञान नहीं होगा तो हो सकता है कि आप धन की बचत तो कर लें किन्तु उसमे आपको Return ना मिले अथवा आपको हानि हो जाए, इसलिए Meaning of Lump Sum in Hindi? और समयावधि का पता होना जरुरी होता है। वैसे तो आप कितने भी समय के लिए निवेश कर सकते हैं किन्तु,
आप अगर अच्छे स्तर का लाभ कमाना चाहते हैं तो आप इसका प्रयोग लम्बी-अवधि के लिए कीजिये कम-से-कम एक या तीन वर्ष के लिए आप इसमें निवेश कर सकते हैं और अधिक से अधिक आप अपनी इच्छा के अनुसार इसकी अवधि निर्धारित कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Meaning of lump sum in Hindi?
लम्प सम का हिंदी अर्थ एकमुश्त होता है। अगर इसकी बात स्टॉक में की जाए कि स्टॉक में एकमुस्त का क्या मतलब होता है, तो स्टॉक में एकमुस्त का अर्थ होता है एक बार में ही जमा की गयी राशि।
लम सम का मतलब क्या होता है?
लम्प सम का हिंदी अर्थ है एकमुश्त। निवेश करने वाले व्यक्ति अपनी राशि को एक ही बार में निवेश करते है इसको लम्प सम कहते है। यह निवेश आम तोर पर अनुभव वाले व्यक्तियों या फिर मोटी रकम वाले व्यक्तियों के लिए काफी हद तक सही होती है।
एसआईपी और एकमुश्त में क्या अंतर है?
एसआईपी (SIP) के अंतर्गत आपको समय समय पर राशि देनी होती है जैसे कि मासिक , अर्ध-वार्षिक , वार्षिक आदि। वही दूसरी और (Lump sum) लम्प सम जैसे योजनाओ के अंतर्गत आपको एकमुश्त यानि एक बार में ही राशि देनी होती है।
इन्हें भी पढ़े –
Index Fund meaning in Hindi
Mutual Funds Meaning In Hindi
निष्कर्ष :- Meaning of Lump Sum in Hindi ?
आज के इस आर्टिकल में Meaning of Lump Sum in Hindi? के बारे में पढ़ा कि लम्प सम, Mutual Fund में निवेश करने का एक तरीका होता है जिसके अंतर्गत निवेश की राशि का एक बड़ा हिस्सा एक ही बार में निवेश किया जाता है एक बार में निवेश करने की यह प्रक्रिया लम्प सम कहलाती है। इसको अपनाने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास धन का प्रचुर मात्रा में होना आवश्यक होता है।
अपने धन के बड़ी मात्रा में बचा कर रखने अथवा उससे लाभ कमाने का यह एक तरीका ही है। इसके द्वारा आप अपनी पूंजी को बढ़ा सकते हैं। निवेश की यह प्रक्रिया आपको Fixed Deposit की दर से अधिक दर पर आपको Return प्रदान करती है।अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो कमैंट्स करके जरूर बताये ताकि हमें इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहे और आपके लिए नयी-नयी जानकारी के साथ नए-नए आर्टिकल भी लाते रहे।